आरोपियों के खिलाफ नहीं लिखी थी पुलिस ने रिपोर्ट पीड़िता की हुई मौत
मृतका के पति ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप समय रहते हुए आरोपियों के खिलाफ नहीं हुई कोई कार्रवाई।
बुलंदशहर अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के कस्बा अहमदगढ़ से सिंघाड़े तोड़कर अपने घर वापस लौट रही महिला पर पड़ोसी गांव पापड़ी निवासी विजेंद्र सिंह व उसकी पत्नी तथा उसकी बेटियों पर मृतका के पति ओंकार ने लगाया मारपीट का आरोप। जिसकी शिकायत लेकर मृतका सुनीता के पति ओंकार सिंह ने थाना अहमदगढ़ में आरोपियों के खिलाफ दी थी तहरीर लेकिन पुलिस ने पीड़िता की शिकायत दर्ज नहीं की और आज पीड़िता सुनीता पत्नी ओंकार सिंह की 24घंटे बाद मौत हो गई मृतका के पति ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाया है कि समय रहते हुए पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की और मुझे कार्रवाई के नाम पर थाने से टरकाया दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अहमदगढ़ कस्बा निवासी सुनीता पत्नी ओंकार सिंह सिंघाड़े तोड़ने के लिए पड़ोसी गांव पापड़ी गांव के निकट गई थी की वहीं पर शनिवार को बिजेंद्र की पत्नी से किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई जिस पर बिजेंद्र की पत्नी व बिजेंद्र तथा अन्य ने सुनीता के साथ मारपीट शुरू कर दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई और घायल को उसका पति ओंकार सिंह अहमदगढ़ थाना में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचा था लेकिन अहमदगढ़ थाना पुलिस ने मामले की लीपापोती करते हुए पीड़िता की कोई कार्रवाई नहीं की इस बात को लेकर पुलिस के खिलाफ परिजनों में रोष व्याप्त है। और आज रविवार को सुनीता की मौत हो गई जिससे परिवार में कोहराम मच गया परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है मृतका के छोटे-छोटे बच्चे बिलख बिलख कर-रो रहे हैं।
उधर मौत की सूचना पाकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया है कि आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।