खलीलाबाद की सुष्मिता सिंह बक्की ने छठ पूजा की सुन्दर पेंटिंग बनाई।
योगेश कुमार शर्मा।
जन सागर टुडे।
जहांगीरपुर/ ग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश, के गोरखपुर जिले के खलीलाबाद की रहने वाली सुष्मिता सिंह बक्की ने छठ पूजा की सुन्दर पेंटिंग तैयार की है।
सुष्मिता सिंह कंप्यूटर इंजीनियर के आलावा एक स्पेस आर्टिस्ट भी हैं उन्होंने बताया कि ये पेंटिंग उनके द्वारा लिखी एक छोटी सी कहानी “मीरा” पर आधार है । नौ साल की मीरा अपनी माँ को छठ पूजा की तैयारी करते देख उत्सुकता से पूछती है कि माँ छठ पूजा का व्रत आप किसके लिए और क्यों करती हैं।
उसकी माँ बड़े प्यार से गाल थपथपा कर कहती हैं कि हम जिनसे सबसे अधिक प्रेम करते हैं ये व्रत उनकी खुशहाली और सुरक्षा के साथ अच्छी सेहत के लिए किया जाता है। मीरा अपनी गुड़िया को देखती है और फिर मां की तरफ और मन में सोच रही है कि इस बार वो भी छठ पूजा का व्रत करेगी अपनी माँ और गुड़िया के लिए। घाट पर मीरा अपनी गुड़िया और मां के लिए अरघा देने आती है माँ के साथ मीरा की इस प्यारी सी भावना और प्रेम से भरे मन को देखने स्वयं छठी मैया घाट पर प्रकट होती हैं।