जीडीएस इंटरनेशनल स्कूल में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित करायी गयी।
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विजेता प्रतियोगियों को किया गया सम्मानित।
डीके निगम
बुलंदशहर शनिवार को पहासू ब्लॉक क्षेत्र के गांव सुरजावली के जीडीएस इंटरनेशनल स्कूल में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित कराई गई प्रतियोगिता में 38 छात्र छात्राओं ने लिया भाग जिसमें प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगियों को प्रमाण पत्र व शील्ड देकर मुख्य अतिथि धर्मेंद्र कुमार निगम ने किया सम्मानित।
इस सामान्य ज्ञान प्रतियोगी परीक्षा में बादल कुमार फर्स्ट धीरज कुमार सेकंड तथा सुमित कुमार थर्ड स्थान पर रहे इन सभी को मुख्य अतिथि ने माला पहनाकर प्रमाण पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित कर हौसला अफजाई किया गया। उधर
प्रधानाध्यापक गोरखपाल सिंह ने बताया है कि यह सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता हर वर्ष स्कूल में कराई जाती है जिससे कि विद्यार्थियों में ज्ञान बढ़े और वह आगे चलकर प्रतियोगी परीक्षाओं में अव्वल आ सके जिससे क्षेत्र के बच्चे सरकारी अथवा प्राइवेट नौकरियों में अपनी जगह ले सके और क्षेत्र का नाम रोशन करें। स्कूल प्रबंधक सोमलता राज ने कहा है कि ऐसी प्रतियोगी परीक्षाओं को समय समय पर कराया जाना चाहिए क्योंकि बच्चे परीक्षा में किस तरह भाग लेते हैं और तमाम प्रकार की सीख मिलती हैं आगे जब बड़ी प्रतियोगिता आयोजित होती हैं और बाहर जाकर उसमें बैठना पड़ता है तो बच्चों को कठिनाइयों का कम सामना करना पड़ता है क्योंकि बच्चे वह प्रतियोगिता से सम्बन्धी ज्ञान सीख लेते हैं इसलिए। वहीं प्रधानाध्यापक ने सभी विद्यार्थियों को हौसला अफजाई करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।इस मौके पर सोमलताराज प्रबंधक गोरखपाल सिंह प्रधानाचार्य संजय सिंह अभय सिंह रूपेंद्र कुमार नरेंद्र कुमार पुष्पेंद्र कुमार सुशील कुमार गजेंद्र सिंह कुमारी गुंजन कुमारी सविता प्रियांशी तथा प्रतियोगी छात्र छात्रा उपस्थित रहे।