सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के आदेशों का सरकारी मशीनरी उड़ा रही है धज्जियां
अभी तक नहीं हुई किसी भी अवैध नर्सिंग होम झोलाछाप पर कार्रवाई
डिबाई से अजय शर्मा की रिपोर्ट
डिबाई/बुलंदशहर/
नगर में कुकुरमुत्तों की तरह व्याप्त झोलाछाप व अवैध नर्सिंग होम की लाइन लगी है अगर भीमपुर दोराहा से कादरीबाग तक ही ले लें तो करीब पचास के लगभग अस्पताल हाइवे के दायें बायें खुलें हुएं हैं और जनता को नामी गिरामी डाक्टरों के नाम के बड़े बड़े बोर्ड देखने को मिलते हैं लेकिन बाद में पता चलता है बाहर कुछ और है अन्दर कुछ और जनता को बुरी तरह ठगा जा रहा है मुख्यमंत्री ने हाल ही में आदेश दिया था कि झोलाछाप डॉक्टरों व अवैध नर्सिंग होम पर सख्त कार्रवाई की जाएगी जनता को आज तक इन सब के खिलाफ कार्रवाही का इन्तजार है लेकिन अधिकारियों को आदेशों के बाबजूद क्या हो जाता है कि कान पर जूं तक नहीं रेंगती है क्या जनता के साथ जनता की चुनी हुई सरकार ऐसा घिनोना मजाक करेंगी या फिर ये सब अधिकारियों की मिली भगत से सारा कारोबार फल फूल रहा है अगर जनता को अच्छा स्वास्थ्य अच्छी शिक्षा सरकारें नहीं दे पा रहीं हैं तो कम से कम झोलाछाप डॉक्टरों पर इतना अंकुश तो सरकारों को लगाना होगा अगर ऐसा नहीं हुआ तो भविष्य में जनता को बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है सरकार को अपनी जिम्मेदारी तय करनी होगी।