डीके निगम
बुलंदशहर बॉलीवुड स्टार सोनू सूद टाइगर श्रॉफ अक्षय कुमार मनीष कुमार का एक युवक इतना बड़ा फैन हैं कि 47 दिन पहले उनसे से मिलने के लिए साइकिल से मुंबई के लिए निकल पड़ा था बुलंदशहर से मुंबई तक का सफर वह साइकिल से ही पूरा कर बुलंदशहर के जहांगीराबाद क्षेत्र के गांव खालौर का रहने वाला मोनू कुमार पिछले दिनों साइकिल से सफर तय कर फिल्मी स्टारों से मिलने के लिए बता दें कि 9 सितंबर को बुलंदशहर के गांव खालौर से दिल्ली सूरत होते हुए मुंबई पहुंचा मोनू कुमार 47 दिन का साइकिल का सफर तय कर सुपरस्टारों से मिलकर करीब डेढ़ महीने बाद 26 अक्टूबर को बुलंदशहर के गांव खालौर में पहुंचने पर मोनू कुमार का गांव वालों ने फूलमाला पहनाकर मोनू कुमार का जोरदार स्वागत कर हौसला अफजाई ।
इस मौके पर मीनू बीडीसी नितिन डीलर भूरा चौधरी गौरव जिनाई धर्मेन्द्र सतीश अंकित विपुल दीपक फौजी रविन्द्र प्रधान उमेश चौधरी अनिल डरौर सोनू कुमार रोहित कुमार हरेंद्र चौधरी उमेश चौधरी अंकुर चौधरी आकाश चौधरी हनी चौधरी जगपाल जाटव नीटू जाटव भारत विकास जिला मीडिया प्रभारी भीम आर्मी सहित आदि लोग मौजूद रहे।