रामघाट थाने में तैनात दो और सब इंस्पेक्टरों पर गिरी गाज।
एसएसपी की बड़ी कार्यवाही से पुलिस महकमे में मची खलबली।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस स्टाफ के आपसी मनमुटाव के कारण पूर्व थाना प्रभारी की चली गई थी कुर्सी।
डीके निगम/जेपी गौतम
रामघाट (बुलंदशहर) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने की बड़ी कार्यवाही रामघाट थाने में तैनात दो दरोगाओं को किया निलंबित।
आपको बता दें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने रामघाट थाने में तैनात उपनिरीक्षक मुनेंद्र कुमार परिहार तथा उपनिरीक्षक अविनाश राणा पर आरोप लगे हैं कि प्रतिदिन जनता के बीच महफिल जमा कर शराब पीकर जनता के साथ गलत व्यवहार करने तथा मारपीट पर उतारु होने तथा जनता के साथ गलत व्यवहार थाने की गोपनीयता भंग करने तथा अपने हल्का क्षेत्र में कानून व्यवस्था निरोधात्मक कार्रवाई में रुचि न लेने एवं उच्च अधिकारियों के निर्देशों का पालन न करने तथा जनता में पुलिस की छवि खराब करने के आरोप में तत्काल प्रभाव से दोनों को निलंबित कर दिया गया है। एसआई अविनाश राणा की एक ऑडियो सोशल मीडिया पर होटल संचालक को सीसीटीवी कैमरे की डीबीआर डिलीट कर धमका देने की हुई थी वायरल।
एसएसपी ने उक्त मामले की जांच सीओ डिबाई शोभित कुमार से कराई गई थी सीओ की रिपोर्ट के आधार पर दोनों एस आई के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही की गई है। उधर एसएसपी की इस बड़ी कार्यवाही से पुलिस महकमे में खलबली मची हुई है।