असामाजिक तत्वों पर पुलिस की रहेगी पैनी नज़र: थानाध्यक्ष
डीके निगम/जेपी गौतम
रामघाट (बुलंदशहर)आगामी आने वाले त्यौहारों पर पुलिस की रहेगी पैनी असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा।
रामघाट थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया है कि पुलिस कानून व्यवस्था के लिए चुनौती बने अपराधियों पर पुलिस कहर बनकर टूटेगी जनता को सुरक्षा का एहसास यथार्थ तौर पर होगा
उन्होंने बताया हमारी पुलिस की सिविल ड्रेस में टीम फैंटम पीआरवी सहित अपराधी किस्म के लोगों पर पैनी नजर रखेगी। स्कूल को आने जाने वाली महिलाओं छात्राओं की सुरक्षा की दृष्टि से सिविल ड्रेस में पुलिस महिला पुलिस चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं उन पर पुलिस नजर जमाए हुए हैं। आगामी आने वाले त्यौहार धनतेरस दीपावली गोवर्धन पूजा भैया दूज छठ पूजा कार्तिक पूर्णिमा आदि त्यौहारों पर सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से कार्य योजना तैयार कर ली गई है क्षेत्र में कानून व्यवस्था की दृष्टि को ध्यान रखते हुए महिला तथा पुरुष पुलिस सिविल ड्रेस में ड्यूटी पर तैनात रहेंगे क्षेत्र में कानून व्यवस्था शांति सुरक्षा व्यवस्था कायम रखी जाएगी अपराधियों से सख्ती से निपटा जाएगा पुलिस कर्मियों की किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी ड्यूटी पर मुस्तैदी से तैनात नजर आएंगे पुलिस कर्मी। थाना क्षेत्र के सभी गांव के हल्का इंचार्ज एवं बीट कांस्टेबल को पूर्ण जिम्मेदारी के साथ क्षेत्र में गस्त करने के लिए कहा गया है मार्ग पर दौड़ने वाले दुपहिया वाहनों पर तीन-तीन सवारी बैठा कर बिना हेलमेट वाहनों को चेक किया जाएगा।