Saturday, November 23, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमउत्तर प्रदेशआजमगढ़यूजीसी नेट परीक्षा क्वालीफाई कर लालगंज के कपसेठा निवासी अंकित कुमार ने...

यूजीसी नेट परीक्षा क्वालीफाई कर लालगंज के कपसेठा निवासी अंकित कुमार ने किया क्षेत्र का नाम रोशन

जनसागर टुडे

आजमगढ़ लालगंज/ सूरज सिंह – आजमगढ़ जिले के लालगंज स्थित कपसेठा ग्राम सभा निवासी सिद्धि प्रसाद एवं शिक्षिका लक्ष्मी देवी के पुत्र अंकित कुमार उम्र 24 वर्ष ने यूजीसी नेट परीक्षा क्वालीफाई कर जिले का नाम रोशन किया | अंकित कुमार का एकेडमी करियर शुरू से ही काफी शानदार रहा है | अंकित कुमार ने स्कूल का कैरियर प्राथमिक विद्यालय कपसेठा से शुरू किया | उसके बाद मैट्रिक की परीक्षा गिरजा शरण इंटर कॉलेज डोभी, तथा इंटरमीडिएट व स्नातक गणेश राय इंटर कॉलेज डोभी से उत्तीर्ण करने के बाद इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से एमएससी किया | उसके बाद नेट और जीआरएफ में उत्तीर्ण होकर 143वें रैंक पर स्थान प्राप्त किया |

अंकित को ग्राम प्रधान सहित परिजनों व गांव सभा के लोगों ने माल्यार्पण कर आशीर्वाद दिया और उच्च तरक्की का आशीर्वाद दिया | अंकित इस उपलब्धि का श्रेय अपने स्वर्गीय दादा सम्पत राम, दादी और माता पिता, गुरुजन व दोस्तों व उनके सभी सम्बन्धी को दी है | वही अंकित के माता ने अपने बेटे के बारे मे बताया की शुरू से ही ये अपने बचपने मे बहुत सरारती रहे मगर हमने अंकित को जहाँ जहाँ पढ़ने को भेजा और जो भी पढ़ाई हुआ उसमे हर समय प्रथम दर्जा प्राप्त किया | अंकित कुमार के माल्यार्पण व आशीर्वाद के समय मुख्य रूप से अंकित कुमार के बड़े पिताजी बलराम सूरत, बड़ी माताजी हीरावती देवी, बड़ी माताजी चंपा, दादी नगीना, चाची रेखा सुनीता, भाभी नेहा लक्ष्मी रागिनी रोशन के साथ ग्राम प्रधान संतोष कुमार, रामबचन देवबली जितेंद्र आदि कई लोग मौजूद रहे |

 

 

पत्रकार सूरज सिंह – 7565919959

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img