Thursday, October 24, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमराज्यउत्तर प्रदेशअपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन, मेरठ महोदय व एसएसपी द्वारा समस्त राजपत्रित...

अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन, मेरठ महोदय व एसएसपी द्वारा समस्त राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियों के साथ आगामी त्यौहारो व अपराध नियंत्रण के सम्बन्ध में की गयी अपराध गोष्ठी/समीक्षा बैठक।

ब्यूरो चीफ दैनिक जन सागर टुडे डीके निगम 

बुलंदशहर बुधवार देर शाम को अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन, मेरठ डी0के0 ठाकुर द्वारा आगामी त्यौहारो(दीपावली, गोवर्धन पूजा व भैय्यादूज, छठ पूजा, गंगा दशहरा) ,अपराध नियंत्रण, आदि के सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बुलन्दशहर श्लोक कुमार सहित अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रोहित मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक नगर शंकर प्रसाद व अपर पुलिस अधीक्षक अपराध नरेश कुमार एवं समस्त क्षेत्राधिकारियों/थाना प्रभारियों के साथ पुलिस लाइन स्थित सम्मेलन कक्ष में गोष्ठी/समीक्षा बैठक की गयी। एडीजी  द्वारा अपराध गोष्ठी/समीक्षा बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को उच्चाधिकारियों के आदेशों/निर्देशों से अवगत कराते हुए शत-प्रतिशत अनुपालन कराने, अपराधों पर प्रभावी अकुंश लगाने व जनता की समस्याओं का शीघ्रतम विधिक निस्तारण करने, हिस्ट्रीशीटरों व टॉप-10/जिलाबदर अपराधियों पर सतर्क निगरानी रखने एवं वांछित/वारंटियों व ईनामियों की अधिक से अधिक गिरफ्तारी करने व लम्बित विवेचनाओं का शीघ्र गुणवत्तापूर्व निस्तारण करने तथा जनपद में पुलिस की छवि एवं व्यवहार कुशल बनाए रखने महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर शत-प्रतिशत कार्यवाही करने आदि के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गये। साथ ही आईजीआरएस प्रणाली के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण तथा थाना कार्यालय एवं पेशी कार्यालय के अभिलेखों की स्थिति अद्यतन रखने, महिला अपराध संबंधी अभियोजन प्रक्रिया में व्यक्तिगत रुचि लेकर दोषियों को सजा दिलवाए जाने संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त सभी क्षेत्राधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध शराब/मादक पदार्थ बिक्री की रोकथाम व शासन द्वारा चलाए जा रहे अभियान जिसमें विशेष कर विस्फोटक पदार्थ से संबंधित अभियान तथा मिशन शक्ति अभियान की भी समीक्षा की गई तथा इसमें शासन की मनसा अनुरूप कार्यवाही करने के संबंध में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए तथा जनपद बुलन्दशहर में आगामी त्यौहारो को सकुशल/शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए निर्देशित किया गया।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img