सरकारी गोदाम से लाखों के खाली बोरे चोरी कर बेचने का आरोप
बुलन्दशहर। जहांगीराबाद के सरकारी गोदाम की सेवानिवृत महिला अधिकारी ने एक युवक पर गोदाम में रखे लाखों रूपये के हजारों खाली बोरों को चोरी कर बेचने का आरोप लगाया है। आरोप है कि आरोपी ने चालान पर अधिकारियों के फर्जी हस्ताक्षर कर बोरे जमा करने की फर्जी चालान रिपोर्ट महिला अधिकारी को थमा दी है। मामले से जुडे अधिकारियों से फर्जीवाडे का खुलासा होने पर महिला अधिकारी ने एसएसपी को घटना की जानकारी देकर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है।
एसएसपी को दिए गए प्रार्थना पत्र में जहांगीराबाद स्थित गोदाम की सेवानिवृत विपणन निरीक्षक आशा रानी ने बताया है कि वह 31 जुलाई को सेवानिवृत हुई हैं। इस दौरान इसी वर्ष 7 मई से 15 जून तक चिकित्सीय अवकाश पर थी। उन्होंने बताया है कि इस दौरान गोदाम पर आने जाने वाले मोहित गर्ग उर्फ मिक्की पुत्र हीरा लाल निवासी मौहल्ला प्रभूदयाल जहांगीराबाद ने गोदाम की डुप्लीकेट चाबी बनाकर गोदाम में रखे लाखों रूपये के जूट के 10673 व प्लास्टिक के 7992 खाली बोरे चोरी करके बेच दिए। बोरों के बारे में पूछने पर मोहित ने एमआई सुधीर को जमा करने की चालान की फर्जी रशीद थमा दी। चालान पर एमआई सुधीर व आशा रानी के फर्जी हस्ताक्षर भी है। साथ ही जिस ट्रक नंबर से बोरे बुलन्दशहर गोदाम में जमा होना चालान में दर्शाया गया है उन तारीखों में उक्त ट्रक की जीपीआरएस व फास्टेक लोकेशन बिहार प्रदेश की बताई गई है। सेवानिवृत महिला अधिकारी आशा रानी ने आरोपी मोहित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है।