कोतवाली प्रभारी प्रेमचंद शर्मा की सर्वत्र हो रही सराहना
-
डीके निगम
बुलंदशहर स्याना/बुलंदशहर पुलिस विभाग द्वारा स्याना के मुख्य बाजार में सब्जी मंडी तकियावाला चौराहा पर सरकार के मिशन शक्ति अभियान के तहत पुलिस सहायता केंद्र की स्थापना की गई है। महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत संवेदनशील उक्त स्थान पर पुलिस सहायता केंद्र की स्थापना किए जाने को लेकर नागरिकों ने कोतवाली प्रेमचंद शर्मा की मुक्त कंठ से सराहना की है। स्याना के मुख्य बाजार स्थित सब्जी मंडी/तकियावाला चौराहा पर महिलाओं व छात्राओं का आवागमन शीर्ष पर रहने के चलते 24 घंटे पुलिस सहायता उपलब्ध कराने के लिए उक्त बूथ की स्थापना की गई है। भारतीय जनता पार्टी के स्याना मंडल अध्यक्ष संदीप त्यागी ने कहा कि मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं/छात्राओं की सुरक्षा तथा उनमें आत्मविश्वास की भावना के विकास के दृष्टिगत उक्त कदम सराहनीय है। व्यापारी अजेश रस्तोगी ने कहा कि इसी चौराहे पर सर्राफा बाजार भी स्थित है, जहां जेवरातों की खरीद के लिए विशेषकर महिलाओं का आना-जाना लगा रहता है। पुलिस की सुनिश्चित उपस्थिति के दृष्टिगत चोर/झपटमार भी नहीं फटक पाएंगे। सर्राफा व्यापारियों ने भी पुलिस सहायता केंद्र की स्थापना किए जाने पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमचंद शर्मा की प्रशंसा करते हुए उनके द्वारा उठाए गए कदम पर संतोष जताया है। व्यापारी नेता शुभम रस्तोगी ने कहा कि सब्जी मंडी/तकियावाला चौराहा से किरन सिनेमा रोड तथा कोतवाली मार्ग को जाने वाली सड़क पर कॉस्मेटिक, लहंगा चुनरी व रेडीमेड वस्त्रों के प्रतिष्ठानों की भी बड़ी संख्या है। उक्त प्रतिष्ठानों पर खरीदारी के लिए नगर व आसपास के ग्रामों से बड़ी संख्या में महिलाएं/युवतियां आती रहती हैं। उन्हें सुरक्षित माहौल की दृष्टि से भी सब्जी मंडी/तकियावाला चौराहा पर पुलिसकर्मियों की तैनाती सुनिश्चित किए जाने के मंतव्य से उक्त स्थान पर पुलिस सहायता केंद्र स्थापित किया जाना पुलिस विभाग का सराहनीय कदम है। भाजपा नेता राकेश वर्मा ने कहा कि उक्त स्थान से 6 मार्ग निकलते हैं तथा उक्त मार्गों पर जनता का आवागमन बना रहने से सुचारू यातायात की दृष्टि से भी पुलिसकर्मियों का मौजूद रहना जरूरी है। सब्जी मंडी में महिलाओं/किशोरियों का फल-सब्जी खरीदने आना बना रहता है। सरकार के मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं को सुरक्षित माहौल प्रदान करने की दिशा में भी यहां पुलिस का मौजूद रहना जरूरी देखते हुए पुलिस सहायता केंद्र स्थापित किए जाना अच्छी पहल है। पुलिस सहायता केंद्र स्थापित कर मिशन शक्ति अभियान को अमली जामा पहनाया गया है। उधर समाज के जिम्मेदार नागरिकों का मानना है कि उक्त स्थान पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी सुनिश्चित किए जाने से कानून एवं शांति व्यवस्था कायम रखने का प्रशासन का उद्देश्य पूरा होगा तथा मिशन शक्ति अभियान के साथ-साथ सुचारू यातायात की व्यवस्था कायम रहेगी।