लापरवाही की हद
पुल के ऊपर बने गड्ढे विभागीय अधिकारी बेखबर
बुलंदशहर पहासू में काली नदी पुल के ऊपर बने गड्ढे।पुल में गड्ढे होने से पुल में सरिया दिखाई देने लगी।स्थानीय लोगों ने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही बरतने का लगाया आरोप।लोगों का कहना है बराबर में अंग्रेजों के जमाने का बना पुल नए पुल से ज्यादा दमदार।लोगों का कहना है पुल के गड्ढों में सरिया दिखाई देने से कोई हो सकता है बड़ा हादसा।राहगीरों ने CM और DM से पुल के गड्ढे भरने के लिए लगाई गुहार।काली नदी पर बने पुल में कई जगह से दिखाई दे रही है सरिया।पहासू थाना क्षेत्र के काली नदी पुल का मामला। विभागीय अधिकारी सोए कुंभकर्णी नींद में जिम्मेदार अधिकारी सब कुछ जानते हुए भी बने हुए है अंजान जब इस सम्बंध में शिकारपुर एसडीएम दीपक कुमार पाल से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया है कि संबंधित जानकारी मीडिया के जरिए हुई इस विषय में संबंधित अधिकारी को अवगत कराकर जल्द मरम्मत कार्य कराया जाएगा। लापरवाही बर्दास्त नहीं होगी।