गांव में चकबंदी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद एसडीएम ने किसानों से की वार्ता
एसडीएम ने किसानों से कहा यदि चकबंदी संबंधित कोई समस्या है तो चकबंदी सीओ तथा एसडीएम कार्यालय में मिले किसान समस्या का होगा निदान।
डीके निगम
बुलंदशहर सोमवार को शिकारपुर तहसील क्षेत्र के गांव बरौला नगला में एसडीएम दीपक कुमार पाल और चकबंदी सीओ संतोष कुमार तिवारी ने ग्रामीणों के साथ की बैठक। एसडीएम और चकबन्दी सीओ ने कब्जा परिवर्तन को लेकर ग्रामीणों के साथ की वार्ता।ग्रामीणों से वार्ता के दौरान एसडीएम और चकबंदी सीओ ने कहा ग्रामीणों की हर समस्या का होगा समाधान। यदि किसी किसान की चकबंदी के दौरान कोई समस्या हल नहीं हुई है तो मेरे कार्यालय अथवा सीओ चकबंदी से मिल कर बता सकता उसका समाधान करने का पूरा प्रयास किया जाएगा किसान को परेशान नहीं किया जाएगा समस्या का निदान कराया जाएगा।
बैठक के दौरान एसीओ चकबंदी देशराज सिंह चकबंदी एसीओ सविता चौधरी कानून गो सरदार कुलवंत सिंह लेखपाल तोपेन्द्र सिंह ग्राम प्रधान रवि करन चौधरी सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।