विधायक संजय शर्मा का जन्मदिन धूमधाम से मनाया
जहांगीराबाद। भाजपाइयों ने क्षेत्र विधायक संजय शर्मा का जन्मदिन उनके बिरौली आवास पर बड़ी धूमधाम से मनाया इस मौके पर केक काट कर एक दूसरे को केक खिलाया ओर विधायक संजय शर्मा की लंबी उम्र कामना की। इस मौके पर विधायक संजय शर्मा ने कहा कि 2027 के चुनाव की तैयारी में जुटे रहना है जो भी समस्या नगर व क्षेत्र की है उनका गम्भीरता से लेकर समाधान किया जा रहा। इस मौके पर इस मौके नगरपालिका चेयरमैन किशनपाल लोधी,चीनी मिलनक उपसभापित हरिराज चौहान, सभासद मनोज शास्त्री,धर्मेन्द्र धन्नू,मनोज गुप्ता, समाज सेवी उमेश गुप्ता, पूर्व चेयरमैन पति कृष्णकांत वाष्र्णेय, पूर्व सभासद हरीश शिशोदिया, विनय अग्रवाल,नीरज लोधी,देवेंद्र राघव, राजकुमार गोयल सुंदर प्रधान,नवनीत बंसल समेत आदि लोगों ने जन्मदिन की बधाई दी।