ठेकेदारों को विद्युत विभाग द्वारा दिए गए कार्यों में अनेक समस्याओं का करना पड़ रहा है सामना।
*पश्चिमांचल पावर वेलफेयर एसोसिएशन बुलंदशहर द्वारा अधिशासी अभियंता को नौ सूत्रीय दिया ज्ञापन*
*अधिशासी अभियंता द्वारा कुछ समस्याओं का मौके पर ही किया निस्तारण एवं अन्य का निस्तारण करने के लिए निर्देश*
बुलंदशहर। विद्युत विभाग द्वारा अनेक कार्य ठेकेदारों द्वारा कराये जा रहे। ठेकेदारों को कार्य करने में अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा। ठेकेदारों की समस्याओं की आवाज उठाने के लिए पश्चिमांचल पावर वेलफेयर एसोसिएशन बुलंदशहर आगे आया। संगठन द्वारा जिला कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें ठेकेदारों की अनेक समस्याओं पर चर्चा की एवं एक नौ शुक्रिया ज्ञापन अधिशासी अभियंता को दिया जिसमें अनेक समस्याओं का मौके पर हुआ निस्तारण एवं अन्य का निस्तारण करने के निर्देश दिए। जिससे ठेकेदारों को कार्य करने में किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़े तथा सभी कार्य आसानी से हो सके जिससे जनता को विद्युत विभाग में अधिक से अधिक लाभ मिल सके।
बता दें कि पश्चिमांचल पावर वेलफेयर एसोसिएशन बुलंदशहर के तत्वाधान में एवं जिला अध्यक्ष योगी शर्मा योगी के नेतृत्व में अनेक पदाधिकारी द्वारा एकत्र होकर जिला कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें ठेकेदारों के अनेक समस्याओं को लेकर अधिशासी अभियंता पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड विद्युत वितरण खंड जहांगीराबाद को ज्ञापन दिया। जिसमें कार्य करने हेतु बजट कम भेजना, निर्माण कार्य हेतु सामग्री समय पर उपलब्ध नहीं करना, गेट पास की समस्या दूर करना, कार्य पूरा होने के उपरांत बिल भुगतान समय को उपलब्ध नहीं करना, कार्य करने के लिए अनुचित दवा बनाना सहित अनेक समस्याएं शामिल हैं।
जिसमें अधिशासी अभियंता को ठेकेदारों द्वारा कार्य करने में आ रही अनेक समस्याओं से अवगत कराया। जहांगीराबाद से कार्य दिए संस्थाओं को कार्य करने में आ रही परेशानियों सहित विभिन्न परेशानियों को लेकर विचार रखें तथा बिंदुवार सभी बिंदुओं पर चर्चा की गई।
जिसमें अधिशासी अभियंता द्वारा मौके पर ही समाधान कर दिया गया तथा कुछ समस्याओं को अपने स्टाफ को बुलाकर समस्याओं के तत्काल निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया तथा उन्होंने सभी को आश्वासन दिया कि डिवीजन से तथा उनके अधीन अधिकारियों द्वारा किसी भी समस्या का शीघ्र निस्तारण किया जाएगा, क्योंकि जो परेशानी उत्पन्न हो रही है उनसे विभाग का कार्य शीघ्र होने में देरी हो रही जो नहीं होनी चाहिए।
जिसमें जिला अध्यक्ष योगी शर्मा योगी, महासचिव राकेश सिंह, कुछ अध्यक्ष विपिन शर्मा, अनिल राघव, पुष्पेंद्र चौधरी, क्षेत्रपाल गुप्ता, हरपाल सिंह नन्हे, देव शर्मा, देवराज सिंह, शिवकुमार सिंह, मोहम्मद इमरान, प्रमोद शर्मा, राजेश कुमार, मोहम्मद आसिफ आदि ठेकेदार मौजूद रहे।