Friday, November 22, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमराज्यउत्तर प्रदेशकार्यवाही : नशीली दवाई बेच रहे मेडिकल स्टोर पर ड्रग इंस्पेक्टर ने...

कार्यवाही : नशीली दवाई बेच रहे मेडिकल स्टोर पर ड्रग इंस्पेक्टर ने छापा मारकर किया सील

कार्यवाही : नशीली दवाई बेच रहे मेडिकल स्टोर पर ड्रग इंस्पेक्टर ने छापा मारकर किया सील

बुलंदशहर। ज्यादा पैसा कमाने की चाह में लोग आजकल नाजायज काम करने से नहीं कतराते हैं।हद तो तब हो जाती है जब लोग अपने फायदे को दूसरे लोगों की जान तक को दाव पर लगा देते हैं।ऐसा ही कुछ जिले में भी चल रहा है,क्योंकि जहां एक तरफ झोलाछाप डॉक्टर मरीजों की जेब और जान दोनों से खिलवाड़ कर रहे हैं।वहीं दूसरी तरफ जिले में बगैर ड्रग लाईसेंस के अवैध रूप से चल रहे सैकड़ों मेडिकल स्टोर मरीजों को नकली दवाईयां देने से लेकर नशीली दवाई बेच रहे हैं। ऐसे ही एक मामले का खुलासा बुधवार को हुआ जब एक शिकायत के आधार पर औषधि निरीक्षक ने शिकारपुर कस्बे में एक मेडिकल स्टोर पर छापेमारी कर बड़ी तादात में नशीली दवाएं जब्त की और मेडिकल स्टोर के संचालक द्वारा ड्रग लाईसेंस ना दिखा पाने पर मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया।औषधि निरीक्षक की इस कार्यवाही से इलाके के मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मच गया और वे अपनी दुकानों को बंद कर भाग खड़े हुए।जनपद के औषधि निरीक्षक ए.के. आनंद ने बताया कि एक शिकायत के आधार पर बुधवार देर शाम को जिले के शिकारपुर कस्बे में स्थित बालाजी मार्केट में चल रहे कपिल मेडिकल स्टोर का औचक निरीक्षण किया गया तो वहां काफी मात्रा में नशीली दवाईयां बरामद की जिनको जब्त किया गया।वहीं जब मेडिकल स्टोर के संचालक कपिल चौधरी से ड्रग लाईसेंस मांगा गया तो वह लाईसेंस नहीं दिखा सके। ऐसे में बगैर ड्रग लाईसेंस के ही गैरकानूनी तरीके से चल रहे कपिल मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया है।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img