Wednesday, December 4, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमराज्यउत्तर प्रदेशबुलंदशहर मुस्लिम इंटर कालेज से मौहम्मद खालिद को सड़क सुरक्षा हेतु किया...

बुलंदशहर मुस्लिम इंटर कालेज से मौहम्मद खालिद को सड़क सुरक्षा हेतु किया गया सम्मानित

बुलंदशहर मुस्लिम इंटर कालेज से मौहम्मद खालिद को सड़क सुरक्षा हेतु किया गया सम्मानित

 

डीके निगम/फरीद अंसारी 
बुलंदशहर। जिले के रोडवेज बस स्टैंड परिसर में 2 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक मनाए गये सड़क सुरक्षा पखवाड़े सत्र 2024 का समापन समारोह आयोजित किया गया।
उक्त कार्यक्रम में रामकरण सीओ०ट्रैफिक, राजीव कुमार बंसल सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन),शशिकांत राय उप मुख्य चिकित्साधिकारी, परमानंद सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक,दिनेश सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक सिकंद्राबाद, संजय वर्मा यातायात निरीक्षक साथ ही शिक्षा विभाग से शिव कुमार अग्रवाल, प्रधानाचार्य जनता इंटर कालेज जहांगीराबाद, मौहम्मद खालिद प्रधानाचार्य मुस्लिम इंटर कालेज बुलंदशहर, परिवहन व यातायात पुलिस के समस्त कर्मचारियों सहित लगभग 200 व्यक्तियों की सहभागिता रही। कार्यक्रम में उपस्थित आरटीओ०(प्रवर्तन) राजीव बंसल द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का स्वागत किया। एवं सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित किए गए विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। तथा सीओ० ट्रैफिक रामकरण ने उपस्थित चालक व परिचालकों को यातायात नियमों के बारे में बताते हुए कहा कि सीट बेल्ट अवश्य पहने तथा भीड़ भाड़ वाले स्थान पर गाड़ी बहुत कम स्पीड में चलाए तथा जल्दी के चक्कर में दूसरी गाड़ी के ओवरटेक से बचे एवं गाड़ी चलाते समय मोबाइल का प्रयोग बिल्कुल ना करें।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी विभागाध्यक्ष द्वारा अपने अपने विभागों द्वारा किए गए सड़क सुरक्षा संबंधित कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गई।
सड़क सुरक्षा समारोह में चालक व परिचालकों को उत्कृष्ट कार्य करने पर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया उपस्थित सभी व्यक्तियों को सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई गई। जिसमे नगर के मुस्लिम इंटर कालेज के प्रधानाचार्य मौहम्मद खालिद को छात्रों द्वारा सड़क सुरक्षा के लिए जागरूक करने हेतु प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया जिसकी सभी ने सराहना की।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img