बाराही माता की सैकड़ों श्रद्धालुओं ने लगाई जात और मांगी मनौती।
डीके निगम/राहुल करण
बुलंदशहर/अहार क्षेत्र के गांव मौहरसा में बाराही माता की सैकड़ों श्रद्धालुओं ने लगाई जात और मांगी मनौती। ग्राम पंचायत समिति के तत्वावधान में बाराही माता मेले का आयोजन किया गया। प्रधान प्रेमवती देवी ने फीता काट कर शुभारंभ किया। सुबह से ही भक्तों ने अपने बच्चों को खुशहाली के लिए बाराही मैया की विधिवत जात लगवाई और मंदिर में दान किया। प्राचीन काल से ही यह मेला लगता आ रहा है।आस पास के करीब पच्चीस गांवों के लोग अपने वाहनों में आते हैं छोटे छोटे बच्चों की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना करते हैं। यह मेला चैत्र शुक्ल चतुर्दशी और आश्विन मास शुक्ल चतुर्दशी को लगता है। इस मंदिर की विशेष मान्यता है। श्रद्धालु उसके बाद मेले में विभिन्न आवश्यक सामग्री खरीद कर घर ले जाते है। मंदिर परिसर में बच्चों के मुंडन संस्कार कराए गए। महिलाओं ने चीनी मिट्टी के बर्तन खरीदे। मेले में पुलिस बल तैनात रहा।देर शाम मेले का शांति पूर्ण ढंग से समापन हो गया। इस दौरान राजसिंह, अभिषेक कुमार, हरपाल सिंह, विनोद,अनुज कुमार,नरेश चंद्र, लवकुश राहुल आदि मौजूद रहे।