- श्री राम चंद जी के राजतिलक के साथ रामलीला का समापन
जनसागर टुडे गगन बंसल
जहांगीराबाद। नगर के टाउन स्कूल स्थित रामलीला मैदान में चल रही रामलीला का समापन भगवान राम के राजतिलक के साथ किया गया। राजतिलक के बाद कमेटी की ओर से रामलीला में सहयोग करने वाले सभी लोगों का सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में सीओ अनूपशहर गिरिजाशंकर त्रिपाठी व विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पालिका जहाँगीराबाद के अधिशासी अधिकारी मौजूद रहे। इस अवसर पर अध्यक्ष मनोज गुप्ता व संस्थापक रामहरि गोयल और वीरेंद्र वार्ष्णेय ने मुख्यातिथि गिरिजाशंकर त्रिपाठी को पगड़ी पहनाकर, स्मृति चिन्ह और गदा भेंट कर सम्मानित किया। उपाध्यक्ष मुकेश लोधी व जयभगवान गुप्ता ने अधिशासी अधिकारी मणिजी सैनी, कोतवाली प्रभारी महेंद्र त्रिपाठी व कस्बा चौकी इंचार्ज को पटका पहनाकर और स्मृतिचिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इसके बाद कमेटी के अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने लगातार कई दशकों से रामलीला का मंचन करवाते आ रहे दोनों संस्थापकों का पटका पहनाकर और स्मृतिचिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। वहीं रामलीला में विशेष सलाहकार की भूमिका निभाने वाले बब्बू पण्डित को भी सम्मानित किया गया।
मंगलवार को भगवान राम का राजलितक होते ही मंच से जय श्रीराम के उद्घोषों से पूरा वातावरण गूंज उठा। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का माता सीता, लक्ष्मण, हनुमान सहित सभी को राजगद्दी पर बैठाकर राजतिलक किया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि व विशिष्ट अतिथियों ने रामलीला कमेटी के सदस्यों के साथ मिलकर श्रीराम आरती की। इस अवसर पर एकादशी मेले को सफल बनाने वाले मेला संयोजक भारत गोयल, सौरभ विरदी, शिवम गुप्ता, सचिन गोयल, मोहित अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, लव शर्मा, हर्ष शर्मा, गणेश गर्ग, हिमांशु गर्ग, दक्ष शर्मा, निशांत चौधरी, हर्ष गोयल आदि को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एकादशी मेले में महाकाली का स्वरूप धारण करने वाले लव शर्मा व मैकासुर बने शिवराम मलिक व विनय कुमार को भी सम्मानित किया गया। रामबारात में महाकाली का स्वरूप धारण करने वाले हार्दिक गुप्ता को भी सम्मानित किया गया। एकादशी मेले में महाकाली की महाआरती की भव्य व्यवस्था बनाने वाले गौरव विरदी को भी सम्मानित किया गया। झांकियों के पात्र सजाने वाले पुनीत शर्मा को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। श्री जनता आदर्श रामलीला कमेटी की ओर से सभी अतिथियों काे प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही रामलीला का समापन हो गया। श्री जनता आदर्श रामलीला कमेटी ने मंचन कर रहे कलाकारों को भी प्रतिक चिन्ह व उपहार देकर आभार व्यक्त किया। रामलीला समापन के अवसर पर कमेटी के संस्थापक रामहरि गोयल, वीरेंद्र वार्ष्णेय व कमेटी के अध्यक्ष मनोज गुप्ता सहित नीतू पाठक, मुकेश लोधी, जयभगवान गुप्ता, केपी सैनी, जयप्रकाश सैनी, राजा बाबू, सैंकी पाठक, हिर्देश पाठक, मोहित पाठक, जैकी ठाकुर, चंचल गर्ग, नितीश अग्रवाल, महेश सैनी, विकास वार्ष्णेय सहित कमेटी के सभी लोग मौजूद रहे।