जनसागर टुडे
बोगरिया, आजमगढ़ / सूरज सिंह – नवरात्रि के शुभ अवसर पर पूजा पंडालो पर अलग-अलग प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम किये जा रहे थे इन्हीं क्रम में मेहनगर तहसील के बोगरिया बाजार में नन्हे मुन्ने बच्चों की नृत्य प्रतियोगिता जिसमें एक वर्ष से लेकर के 12 वर्ष तक के बच्चों को परफॉर्म करना था। तीन दिन से चल रहे इस कार्यक्रम का रविवार के दिन समापन हुआ जिसमें फाइनल राउंड की विजेता के रूप में प्रथम द्वितीय और तृतीय पुरस्कार दिया गया जिसमें प्रथम पुरस्कार आकृति सिंह ग्राम रस्तीपुर, द्वितीय पुरस्कार आकांक्षा चौहान बोगरिया, धनंजय कुमार आराजी फुलाइच ने प्राप्त किया। सांत्वना पुरस्कार प्राप्त करने वालों में अंकित प्रजापति, प्रीति गुप्ता, दिव्या, सौम्या, रिशु सिंह, अंश पांडे, रोमन रजक,शिवम गौड़,विकास चौहान आदि रहे। प्रथम पुरस्कार के विजेता को साइकल, द्वितीय पुरस्कार विजेता को कूलर, और तृतीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले को फर्राटा फैन दिया गया। इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष दीपक यादव, हर्षित मोदनवाल, कमल स्वरूप श्रीवास्तव, कमेटी के पूर्व अध्यक्ष विनोद लाल श्रीवास्तव, नीलू गुप्ता, गणेश गुप्ता, राजू वर्मा, राकेश सिंह, बृजभूषण रजक,संजय यादव,धर्मेन्द्रपटेल,जयश्रीवास्तवसाहिल पांडेय, बृजेश यादव, राहुल यादव, डॉ कल्लन राय, डॉ गोविंद प्रजापति, व कमेटी के सभी सदस्य एवं पदाधिकारी मौजूद रहें।