धूमधाम के साथ निकाली मां काली की भव्य शोभायात्रा
नरौरा/ राजघाट में काली मेला की भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें कई अखाड़ों से काली शोभायात्रा निकाली जिसकी पूजा अर्चना वन खंडेश्वर मन्दिर और चामुंडा मंदिर में विद्वान पंडित द्वारा किया गया काली शोभायात्रा का शुभारंभ नरौरा थाना प्रभारी हरवीर ने पूजा अर्चना कर किया मां काली के स्वरूप की आरती उतार कर थाना प्रभारी ने आशीर्वाद प्राप्त किया शोभायात्रा राजघाट चौराहे से प्रारंभ होकर रेलवे स्टेशन वेदांत मन्दिर रेलवे फाटक गंगा मन्दिर बुद्ध सैन चौक बड़ा बाजार घंटा घर पातालेश्वर मन्दिर डाकघर गणेश मंदिर महादेव मौहल्ला होती हुई रामलीला ग्राउंड में रामलीला कमेटी के कार्यकर्ताओं ने आरती उतार कर काली मेला शोभायात्रा का समापन हुआ कस्बे में जगह जगह आरती उतारी और पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया मेला में पुलिस प्रशासन के कड़े सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम रहे शोभायात्रा सकुशल संपन्न हुई शोभायात्रा काली मेला में भक्तों का उमड़ा जनसैलाब काली माता के जयकारों से गूंजा कस्बा शोभायात्रा महा रुद्र रूपडी आर्दश अखाड़ा अष्ट भवानी अखाड़ा अष्ट भुजा अखाड़ा महादेव रुद्र अखाड़ा से काली निकाली गई।