डीके निगम
शिकारपुर । श्री राम सेवा समिति द्वारा नगर के रामलीला मैदान में विजय दशमी के अवसर पर असत्य के शिखर पर खड़े रावण का अंत हो गया। श्रीराम का तीर लगते ही रावण का पुतला धू-धूकर जल उठा। उपस्थित लोग प्रभु राम की जय-जयकार करने लगे। रामलीला कमेटियों के अलावा सामाजिक, सांस्कृतिक संस्थाओं की ओर से रावण के पुतले का दहन किया गया।
श्री राम सेवा समिति के अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता ने बताया कि दशमी के पावन पर्व पर रावण दहन के बाद मां काली की भव्य शोभायात्रा किले वाली चामुंडा मैया से निकाली गई जो नगर के बड़ा बाजार, छोटा बाजार, इमली बाजार, बर्फ चौराहा तथा चैनपुरा होते हुए नवदेश्वर मंदिर पर संपन्न हुई। इस अवसर पर रंजीत सैनी, संजय वर्मा, गौतम सूर्यवंशी, शिव कुमार शर्मा, वीरेंद्र कश्यप, सोनू जैन, पंकज सैनी सहित आदि कमेटी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।