Tuesday, December 3, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCR12 घण्टे के अंदर शादाब की हत्या की घटना का वेव सिटी...

12 घण्टे के अंदर शादाब की हत्या की घटना का वेव सिटी पुलिस ने किया खुलासा

डॉ. उस्मान चौधरी
जनसागर टुडे
 डासना।गाजियाबाद कमिश्नरेट के थाना वेव सिटी क्षेत्र में बीते दिन तालाब में शादाब पुत्र शहाबुद्दीन का शव मिला था।मृतक के भाई नवाब पुत्र साबुद्दीन निवासी पुरानी पैठ दूधिया पीपल डासना ने थाना वेव सिटी में तहरीर दी थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा 11 अक्टूबर को वादी के भाई शादाब उम्र 32 वर्ष को धारदार हथियार से चोटिल कर हत्या कर दी है।तथा शव को छिपाने के आशय से तालाब के अन्दर फेंक दिया था। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना वेव सिटी पर तत्काल सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा घटना के अनावरण व गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन किया और मात्र 12 घण्टे के ही उपरांत थाना वेव सिटी पुलिस टीम ने मैनुअल इनपुट की मदद व मुखबिर की सूचना पर उपरोक्त घटना का 12 घण्टे के अन्दर सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त मौहम्मद साजिद पुत्र बाबू निवासी पुरानी पैंठ डासना थाना वेव सिटी जनपद गाजियाबाद को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
 क्याफोटो:गिरफ्तार हत्यारोपी साजिद
कहा एसीपी वेव सिटी लिपि नगायच ने
एसीपी वेव सिटी लिपि नगायच ने बताया कि अभियुक्त साजिद ने पूछताछ में बताया कि वर्ष 2017 में मृतक शादाब ने मेरे भान्जे शोएब पुत्र ताज मौहम्मद निवासी पुरानी पैंठ डासना थाना वेव सिटी जनपद गाजियाबाद उम्र 06 वर्ष को गोली मार दी थी जिससे मेरे भान्जे की बायी आंख एवं बायें तरफ के आधे शरीर में लकवा मार गया था।मैं तभी से अपने भान्जे का बदला लेने के बारे में सोचता रहता था।उस मुकदमे में सादाब जेल भी गया था तथा जेल से छूटने के बाद सादाब चेन्नई में जाकर मजदूरी कर रहा था जो कुछ दिन बाद ही वापस आया था । तभी से मैंने अपने भान्जे का बदला लेने की ठान ली थी ।  मैने सादाब की हत्या करने की योजना बनाई और उसको अपनी बातों में फंसाकर कुढियागढी वाले रास्ते पर ले गया वहां पर तालाब के किनारे मैने उसको शराब पिलाई और सादाब से पूछा कि ये बता कि तूने मेरे भान्जे को गोली क्यूँ मारी तो सादाब मुझे मां बहन की गाली देने लगा और मुझे गुस्सा आ गया और मैंने उसके सिर में वहां पर पड़ी ईंट से कई बार वार किया। जिससे वह गिर गया । उससे बाद वहां पड़े डन्डे से कई बार मारा फिर मेरे पास मौजूद चाकू से उसके गले पर वार किये । जब मुझे विश्वास हो गया कि सादाब मर गया है तो मैने सादाब के शव को तालाब में धकेल दिया तथा सादाब का मोबाइल भी मैने तालाब में फेंक दिया और मैं वहां से चला गय।एसीपी लिपि नगायच ने बताया कि अभियुक्त की निशादेही पर मृतक का मोबाइल, आला कत्ल 1 डंडा, ईंट तथा एक छुरी बरामद करी गई है।
- Advertisement -spot_img

1 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img