रामलीला कलाकारों ने शानदार ढंग से प्रस्तुति देकर दर्शकों को किया भाव-विभोर
डीके निगम/राहुल करण
बुलंदशहर/अहार के बस स्टैंड के पास रामलीला मैदान चल रही लीला मां सरस्वती रामलीला मंडल सीकरी खानपुर के कलाकारों ने शानदार ढंग से प्रस्तुति देकर दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया।
अहार की श्रीराम लीला कमेटी के तत्वावधान में चल रही रामलीला मंडल के प्रोपराइटर राजेन्द्र गौतम ने बताया कि अहार में गतवर्ष 2023 में हमारी पार्टी के सभी कलाकारों ने बहुत ही अच्छे ढंग से रामलीला प्रस्तुति की थी। जिससे आसपास गांवों के लोगों को हमारी पार्टी पसंद आ गई थी। इस बार दर्शकों की भारी मांग पर कमेटी द्वारा दोबारा लीला करने का अहार में मौका मिला। इस बार गत वर्ष से अधिक परिश्रम और लगन से लीला के महत्वपूर्ण पात्र राम, सीता,लक्ष्मण, हनुमान, रावण, मन्दोदरी,बालि, दशरथ,कुम्भकर्ण, मेघनाद आदि ने शानदार प्रदर्शन किया। लीला में जोकर ने अपनी कला का प्रदर्शन कर चार चांद लगा दिए। इसके अलावा कथा व्यास, हारमोनियम,ढोलक मास्टर आदि ने लीला में शानदार संगीत दिया। सभी की दर्शकों ने भूरि भूरि प्रशंसा की। शुक्रवार की रात में अहिरावण वध, सुलोचना सति,कुम्भकरण वध तक की लीला का मंचन किया गया। इस अवसर पर मंच संचालक अरविंद गुप्ता, संजय शर्मा,यश कौशिक,अभय कुमार, राहुल करण, वीरपाल सिंह, अमित कुमार आदि मौजूद रहे।