जनसागर टुडे
हापुड।जिले के ग्राम दौताई में बीती रात आल इण्डिया मुशायरे का आयोजन बड़ी ही धूमधाम से किया।कार्यक्रम में हजारो की संख्या में भीड़ मौजूद रही।वही कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रूप में वर्ल्ड पीस हार्मनी के अध्यक्ष हाजी शकील सैफी वे विशिष्ट अतिथि के रूप में हाजिर हाजी फैज सैफी कार्यक्रम की शुरुआत हाजी शकील सैफी ने रिबन काटकर और हाजी फैज़ सैफी ने दीप उज्जवल करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उसके बाद कार्यक्रम के आयोजक दोताई गांव के प्रधान राशिद चौधरी व अन्य लोगों ने फूलमालाओं से अतिथियों का भव्य स्वागत किया। उसके बाद दशकों ने कार्यक्रम का लुत्फ उठाया। वहीं हजारों की तादाद में लोग हाजी शकील सैफी का दीदार पाने के लिए बेताब रहे और फोटो खिंचवाने की दशकों में होड़ लग गई। हाजी शकील सैफी ने आयोजन कर्ता व वहां मौजूद हजारों की संख्या में लोगों का आभार व्यक्त किया।