गंगा में पैंटून पुल का निर्माण कार्य हुआ शुरू जल्द हो जाएगा चालू।
डीके निगम/राहुल करण
बुलंदशहर/अहार क्षेत्र के मां अवंतिका देवी मंदिर के निकट पैंटून पुल का निर्माण कार्य शुरू हो गया है शीघ्र ही चालू कर दिया जाएगा। जिससे अमरोहा और बुलंदशहर जिले के लोगों के लिए समय की और आर्थिक बचत होगी।लोक निर्माण विभाग के घाट दरोगा हरेंद्र सिंह ने बताया कि गंगा नदी पर पूजा अर्चना करने के बाद पीपे लगाने का कार्य तेजी से चल रहा है। शीघ्र ही पुल निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि बुलंदशहर, हापुड़,गोतम बुद्ध नगर के लोगों के लिए इस पैंटून पुल से होकर अमरोहा,सम्भल के गांवों के लिए जाने के लिए समय की बचत होगी और आर्थिक बचत होगी। क्योंकि पैंटून पुल बंद होने से लोगों को वाया रुखी भगवानपुर अथवा अनूपशहर होकर जाना पड़ता था। शासन के निर्देश पर मंदिर के निकट गंगा नदी पर क ई साल से करीब 11 महीने के लिए पीपे जोड़कर पैंटून पुल का निर्माण कराया जाता है। गांव मुबारकपुर के बिजेंद्र सिंह, विकास कुमार ने कहा कि हमारी अधिकतर रिश्तेदारियां अमरोहा या सम्भल जिले में है।सुख,दुख में वहां जाने के लिए वाया अनूपशहर होकर जाना पड़ता था। जिससे आर्थिक हानि होती थी।