Friday, October 18, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमराज्यउत्तर प्रदेशनारी सशक्तिकरण फैज पांच के अंतर्गत चौपाल लगाकर महिलाओं को जागरूक किया

नारी सशक्तिकरण फैज पांच के अंतर्गत चौपाल लगाकर महिलाओं को जागरूक किया

नारी सशक्तिकरण फैज पांच के अंतर्गत चौपाल लगाकर महिलाओं को जागरूक किया

डीके निगम 

शिकारपुर/सलेमपुर थाना क्षेत्र के गांव घुघरावली बनवारीपुर में महिला सशक्तिकरण और फैज पांच सुरक्षा अभियान के तहत मिशन शक्ति के अन्तर्गत पुलिस ने महिलाओं को गाँव व मौहल्लो में जाकर जागरूक किया। कोई भी घटना होने पर हेल्पलाइन नंबर पर पुलिस को तत्काल सूचना देकर सहायता पाते हुए आरोपियों पर कार्यवाही कराने को जागरूक किया गया। मिशन शक्ति के तहत हेल्पलाइन के नंबरों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। महिला दरोगा कु.मीनू, कांस्टेबल रूचि और छाया ने अपनी टीम के साथ गाँव में पहुंचकर महिला एवं युवतियों को शासन के निर्देश पर नवरात्र के दौरान मिशन शक्ति फेज पांच अभियान के तहत जागरूक किया। बालिका, छात्रा एवं महिलाओं के साथ घटित होने वाले अपराधों पर प्रभावी रोकथाम हेतु नगर के साथ ही गांवों से लेकर गली, मोहल्ले, शिक्षण संस्थानों में चौपाल लगाकर बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनने हेतु चलाये जा रहे मिशन नारी सुरक्षा, कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, बैंकिंग कॉरपोरेडेंट सखी, रानी लक्ष्मी बाई बाल एवं महिला सम्मान कोष, राष्ट्रीय पोषण मिशन मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना आदि के दृष्टिगत सुरक्षा जागरूकता के संबंध में जानकारियां दी गई।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img