काशीराम के महापरिनिर्वाण दिवस पर युवाओं ने दी श्रद्धांजलि
बुलंदशहर: स्याना नगर के डा. भीमराव आंबेडकर पार्क परिसर में बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक काशीराम का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया। बुधवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान युवा समाजसेवी आशीष जाटव ने कहा कि काशीराम ने अपने संपूर्ण जीवन का त्याग समाज में हजारों वर्गों से उपेक्षित दलित, शोषित व मुसलमानों को अधिकार दिलाने के लिए किया। डीआर बीआर अंबेडकर जन्मोत्सव समिति के जितेंद्र भास्कर ने कहा कि काशीराम साहब राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक थे। जिन्होंने बहुजनों , भारत में जाति व्यवस्था के सबसे निचले स्तर पर अछूत समूहों सहित पिछड़ी या निचली जाति के लोगों के उत्थान और राजनीतिक लामबंदी के लिए काम किया । जिसके बाद मौजूद युवाओं ने काशीराम के चित्र पर पुष्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान डा. जितेंद्र भास्कर, रज्जन सिंह, बिट्टू जाटव, अभय जाटव आशीष जाटव, महेंद्र सिंह, शुशील ,रामबाबू अरविंद , पिंटू आदि मौजूद रहे
फोटो- स्याना में काशीराम के चित्र पर पुष्पर्पित करते युवा।