शिक्षा मित्रों की मासिक उपस्थिति समय से न भेजने पर होगी कार्यवाही
- शिक्षामित्र संघ के ज्ञापन पर खण्ड शिक्षा अधिकारी का आश्वासन।
डीके निगम
बुलंदशहर/डिबाई/शिक्षामित्रों की मासिक उपस्थिति बी आर सी भेजने में लापरवाही बरतने पर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के ब्लॉक अध्यक्ष हुतेंद्र कुमार ने नाराज़गी जताई है। उन्होंने प्रधानाध्यापक व प्रभारी अध्यापकों की लापरवाही व शिक्षामित्रों की पिछले समय से चली आ रही कुछ समस्याओं को लेकर खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती हेमलता सिंह को बी आर सी पर ज्ञापन सौंपा। जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष हुतेन्द्र कुमार ने कहा कि कुछ विद्यालयों के इंचार्ज प्र अ/ प्रधानाध्यापक शिक्षामित्रों की मासिक उपस्थिति जानबूझकर बी आर सी कार्यालय को समय से नहीं भेज रहे हैं। जिससे सभी शिक्षामित्रों का मानदेय बाधित होकर उनके बैंक खातों में समय से नहीं पहुंच पा रहा है। सभी शिक्षामित्रों को लापरवाही का शिकार होना पड़ रहा है। खण्ड शिक्षा अधिकारी हेमलता सिंह ने कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में आया है। इस संबंध में सभी विद्यालयो के प्रभारियों को पत्र भेजा जा रहा है। उन्होंने ने आश्वासन दिया कि जो भी इंचार्ज प्र अ / प्रधानाध्यापक लापरवाही करेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षामित्रों का मानदेय समय से उनके खातों में पंहुचे, यह हमारी प्राथमिकता रहेगी। सभी शिक्षामित्र पूर्ण मनोयोग से शिक्षण कार्य सम्पन्न करें। इस अवसर पर शिक्षामित्र संघ डिबाई के सभी पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।