दबंग ने दलित महिला के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
घास काटने को लेकर बुजुर्ग दलित महिला के साथ दबंग ने की डंडा से मारपीट, पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप।
बुलंदशहर: यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने पुलिस व अधिकारियों को सख्त आदेश दिया है कि महिलाओं पर अत्याचार करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए लेकिन बुलंदशहर में दबंग द्वारा खुलेआम महिला को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है लेकिन योगी की पुलिस ने पीड़ित महिला को शिकायत करने पर थाने से धमकाकर भागने का मामला सामने आया हैं। जनपद बुलंदशहर के अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के गांव जगदीशपुर का वायरल वीडियो सामने आया है जहां एक जमींदार रसूख खोर व्यक्ति के खेत से गरीब महिला द्वारा घास काटने पर डंडा से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वायरल वीडियो में दलित महिला व उसकी पुत्री दबंग रसूख खोर व्यक्ति से जान की भीख मांग रही है लेकिन उसे कोई रहम नहीं आया है डंडा से मारपीट कर रहा है और खुली चेतावनी भी दे रहा है कि तू मेरे खिलाफ रिपोर्ट कर आज तुझको मैं बताऊंगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला और उसकी बेटी अपने साथ हुई घटना की शिकायत क्षेत्रीय थाना अहमदगढ़ करने जाती है और अपनी शिकायत अहमदगढ़ थाना प्रभारी से करती हैं लेकिन थाना पुलिस ने उसकी मदद करने की वजह उन्हें थाने से धमकाकर भगा दिया जाता है। यह पीड़ित महिला का आरोप है। आज के समय में भी गरीब होना एक श्राप हो गया है क्योंकि अगर गरीब व्यक्ति किसी भी जमीदार के खेतों पर घास काटने जाता है तो उसका भी उसे कर्ज चुकाना पड़ता है जैसे आप वायरल वीडियो में देख रहे हैं। कितने लाचार या गरीब व्यक्ति ऐसी घटनाओं को यह सोचकर ही दबा देते हैं कि यह लोग तो पैसा वाले या अमीर लोग हैं इन लोगों की बहुत ऊंची पहुंच होती है जिससे हमारी पुलिस कोई कार्यवाही नहीं करेगी। पिटते हुए वायरल वीडियो में महिला के अनुसार यह कहावत भी सही होती दिखाई पड़ रही है। अब देखना यह होगा कि वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर उच्च अधिकारी दबंग व्यक्ति के खिलाफ किया कोई बड़ी कार्यवाही करते हैं या गरीबी से लाचार महिला के साथ हुई घटना को उसे डरा धमका कर दबा दिया जाएगा।