कलाकारों द्वारा राम वनवास तक की लीला का मंचन शानदार ढंग से किया गया।
बुलंदशहर /अहार में श्रीराम लीला कमेटी के तत्वावधान में चल रही लीला में राम वनवास तक की लीला का मंचन शानदार ढंग से किया गया। गांव सीकरी खानपुर की मां सरस्वती रामलीला मंडल के प्रोपराइटर राजेन्द्र सिंह गौतम ने बताया कि राम, सीता और लक्ष्मण वन में चल कर पंचवटी पर पहुंच कर विश्राम करने लगे, उधर लंका का राजा रावण अपने मामा मारीच के यहां पहुंचा, और उससे कहा कि आप सोने का हिरन बनकर पंचवटी के आस पास घूमना लक्ष्मण को दूर ले जाना है, उसके बाद मैं साधू का भेष बदलकर पंचवटी पर पहुंच कर भिक्षा देने पर हरण कर ले जाऊंगा। वहां हिरन देखकर सीता जी ने हिरन को लाने की इच्छा लक्ष्मण से जताई। उसके बाद रावण सीता हरण कर ले गया। कलाकारों ने शानदार ढंग से मंचन किया। जिससे हजारों दर्शक भावविभोर हो गये।इस अवसर पर समाज सेवी के पी शर्मा, घनानंद शर्मा, हरिश्चंद्र, घनश्याम, राहुल करण,अभय कुमार, ऋतिक शर्मा,समर करण, प्रदीप कुमार आदि मौजूद रहे।