यति नरसिंहानंद के खिलाफ लोगों ने कोतवाल को दिया ज्ञापन।
पुतला फूंकने की सूचना पर पीरखां के तिराहे पर पहुंची, पुलिस लोगों को समझाया
गुलावठी, संवाददाता।
नगर के मोहल्ला पीरखां में सैदपुर रोड पर एक तिराहे पर डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद के पुतला फूंकने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा लोगों को समझाया। पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर उसे थाने ले आई। इसके पश्चात अनेक लोग एकत्र होकर थाने पहुंचे तथा अपनी मांगों का ज्ञापन कोतवाल सुनीता मलिक को सौंपा।
मोहल्ला पीरखां, सैदपुर रोड पर यति नरसिंहानंद के पुतला फूंकने की पर पुलिस मौके पर पहुंची। तिराहे पर लोग एकत्र होकर पहुंच रहे थ्ेा। पुलिस ने लोगों से समझाया। लोगों ने कहा कि वह ज्ञापन देना चाहते हैं। पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया तथा पुलिस उसे थाने ले आई। कोतवाल ने लोगों से कहा िकवह अपना ज्ञापन दे सकते हैं। जिसके बाद लोग एकत्र होकर थाने पहुंचे तथा अपनी मांगों का एक ज्ञापन कोतवाली प्रभारी को सौंपा। ज्ञापन में भारतीय किसान संगठन के जिलाध्यक्ष सलमान उम्मेद प्रधान ने यति नरसिंहानंद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन देने के बाद लोग लौट गए। उधर, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुनीता मलिक ने लोगों से अपील कि है कि कोई भी अफवाहों पर ध्यान न दें। अफवाह फैलाने वालों की सूचना पुलिस को दें। उन्होंने अपील कि शांति व्यवस्था बनाए रखने में सभी सहयोग करें।
फ़ोटो
गुलावठी थाने में कोतवाली प्रभारी को ज्ञापन देते हुए लोग। ने