श्रद्धालुओं ने मां चंद्रघंटा देवी की विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना कर मनौती मांगी।
डीके निगम/राहुल करण
बुलंदशहर:अहार क्षेत्र में स्थित मां अवंतिका देवी मंदिर में आज तीसरे नवरात्रि को श्रद्धालुओं ने मां चंद्रघंटा देवी की विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना कर मनौती मांगी। सुबह से मां के भक्तों की लाइन लगी रही। नवरात्रि मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने लगी है। मैया के जयकारों से मेला परिसर गुंजायमान है। अहार क्षेत्र में स्थित मां अवंतिका देवी मंदिर परिसर में नवरात्रि मेला की शुरुआत हुई। एस डी एम अनूपशहर ने मेले में व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर मंदिर महंत सत्यप्रकाश शर्मा, प्रधान विजयपाल सिंह, नरेश गिरी, लेखपाल नितीश सारस्वत, थाना प्रभारी निरीक्षक यंग बहादुर सिंह समेत पुलिस बल मौजूद रहा। घाट पर गहरे पानी में बेरिकेडिंग कराई गई है जिससे डूबने की घटना नहीं हो, पुलिस पिकेट लगाई गई है। समय-समय नहाने वालों को चेतावनी देते रहेंगे। मेले में खोया पाया केन्द्र और प्राथमिक चिकित्सा केंद्र बनाए गए हैं जिससे श्रद्धालुओं को परेशानी नहीं हो।सफाई व्यवस्था केलिए कर्मचारी तैनात किए गए हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक ने कहा नवरात्रि मेले में रात और दिन में अलग-अलग पुलिस बल तैनात किया गया है। मुख्य मार्गों पर पुलिस गश्त करती रहेगी। मेले में पुलिस सहायता केंद्र बनाया गया है। पहली नवरात्रि को भक्तों ने गंगा स्नान करने के बाद व्रत रखकर मैया की विधिवत पूजा अर्चना कर मनौती मांगी। इसके अलावा श्री रुक्मिणी बल्लभ मंदिर में विधि विधान के साथ पूजा की।दिन भर भक्तों का तांता लगा रहा।