डीएम व एसएसपी ने शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना सिकन्द्राबाद पर शांति समिति की बैठक।
डीके निगम
बुलंदशहर / शहर आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना सिकन्द्राबाद पर शांति समिति की बैठक आहूत हुई। बैठक में हिंदू मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरु एवं सम्भ्रांत लोग उपस्थित रहे। बैठक में जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने प्रतिभाग करते हुए कस्बे में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। इस मौके पर उपस्थित हिंदू-मुस्लिम पक्ष के लोगों ने आपसी सौहार्द में त्यौहार को मनाने के लिए आश्वस्त किया। उन्होंने कहा कि नगर में आपसी भाईचारा बना रहे इसके लिए दोनों ही समुदाय के सम्भ्रांत नागरिक मिलकर अपील करेंगे।
जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा कहा गया कि गंगा जमुनी तहजीब का परिचय देकर त्यौहार को आपसी भाईचारे के साथ मनाए तथा नगर में शांति बनाए रखे। कानून व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखी जा रही है। किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दे और न ही किसी प्रकार की भ्रामक पोस्ट को शेयर करें। समाज के वरिष्ठ नागरिकों का दायित्व है कि युवा पीढ़ी को सही दिशा में लेकर जाए। इसके लिए उन्हें किसी भी प्रकार के विवाद से दूर रहने तथा कानून को हाथ में नहीं लेने के बारे में जागरूक करे। शांति व्यवस्था बिगड़ने से नगर के लोगों को ही कठिनाई का सामना करना पड़ता है। सभी को आश्वस्त किया गया कि किसी को भी नगर का माहौल खराब करने नही दिया जाएगा। यदि किसी के द्वारा इस प्रकार का कृत्य करने के बारे में सोचा भी गया तो उनके विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। हम सभी का दायित्व है कि प्रेम, सौहार्द का वातावरण बना रहे। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ प्रशांत कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक नगर शंकर प्रसाद, उप जिलाधिकारी सिकंदराबाद रेनू, क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राबाद पूर्णिमा सिंह सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।