बुलंदशहर/नरौरा के इर्रिगेशन इंटर कालेज में आयोजित दो दिवसीय मण्डलीय विद्यालयी वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारम्भ जिला विद्यालय निरीक्षक बुलन्दशहर ने फीता काट कर किया। प्रतियोगिता में बुलन्दशहर की टीम ने तीनों वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजेता एवं उप विजेता टीम को स्मृति चिन्ह एवं मेडल देकर पुरस्कृत किया गया।
शुक्रवार को नरौरा के इर्रिगेशन इंटर कालेज में दो दिवसीय मण्डलीय विद्यालयी वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ जिला विद्यालय निरीक्षक विनय कुमार ने फीता काट कर किया। प्रतियोगिता में बुलन्दशहर, गौतमबुधनगर, गाजियाबाद, बागपत से आई बालिकाओं की टीमों के तीन वर्गों अन्डर-19, अंडर-17 एवं अंडर-14 में मैच खेले गये। अन्डर-19 में बुलन्दशहर की टीम नें बागपत की टीम को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया, अन्डर-17 में बुलन्दशहर की टीम नें गौतमबुधनगर की टीम को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया, एवं अन्डर-14 में बुलन्दशहर की टीम नें गौतमबुधनगर की टीम को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। तीनों वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त कर बुलन्दशहर की टीम ओवर ऑल विजेता रही। मैचों के दौरान क्षेत्रिय क्रीडा अधिकारी माया यादव, रमित कुमार, गुल मौहम्मद, दुर्ग विजय सिंह, संजय धनगर, मुनीता पाल, अरविन्द पाठक, अजय तिवारी, रूपक, ब्रजेश शर्मा, सोनू कुमार, श्यामबिहारी उपाध्याय निर्णायक रहे। कार्यक्रम के संयोजक इर्रिगेशन इंटर कालेज के प्रधानाचार्य मनोज शर्मा, राजकीय बालिका इंटर कालेज बिलौना रूप के प्रधानाचार्य रविन्द्र सिंह राही एवं वरिष्ठ शिक्षक देवेन्द्र सिंह निर्भय ने विजेता एवं उपविजेता टीम को स्मृति चिन्ह एवं मेडल देकर पुरस्कृत किया। कार्यक्रम के समापन पर पीएमश्री राजकीय बालिका इंटर कालेज पला कसेर के प्रधानाचार्य अखलेश वैदिक ने सभी टीमों के खिलाडियों को आर्शीवचन देते हुये प्रतियोगिता में सहयोग करने वाले सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया।