जनपदीय खो खो प्रतियोगिता में अनूपशहर क्षेत्र रहा चैंपियन.
*अनूपशहर क्षेत्र का रहा दबदबा*
डीके निगम
बुलंदशहर/अनूपशहर:सौदान सिंह इंटर कॉलेज तालविवियाना में बालक एवं बालिकाओं की विभिन्न वर्गों की68वीं जनपदीय माध्यमिक विद्यालयीय खो खो प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।जिसमें अनूपशहर क्षेत्र चैंपियन रहा। प्रतियोगिता में बुलंदशहर जनपद की माध्यमिक विद्यालयों के आठ क्षेत्रों की बालक एवं बालिकाओं की टीमों एवं बेसिक शिक्षा की अंडर 14 बालक बालिकाओं की टीम सहित कुल 50 टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि सह जिला विद्यालय निरीक्षक बुलंदशहर दिनेश कुमार ने दीप प्रज्वलन तथा फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि खेल से छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास होता है। विद्यार्थी खेल को कैरियर के रूप में अपना कर अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकते हैं। खेल से स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित होती है। खेल में हार जीत नहीं बल्कि खेल भावना के साथ प्रतिभाग करना महत्वपूर्ण होता है।कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य परम सिंह व संचालन एल डी ए वी इंटर कॉलेज के प्रवक्ता अखंड प्रताप सिंह ने किया। प्रतियोगिता में बालिकाओं के अंडर-19 वर्ग में अनूपशहर क्षेत्र प्रथम, लखावटी द्वितीय, अंडर 17 में अनूपशहर क्षेत्र प्रथम, शिकारपुर क्षेत्र द्वितीय अंडर-19 में अनूपशहर क्षेत्र प्रथम तथा खुर्जा क्षेत्र द्वितीय स्थान पर रहा।बालक वर्ग में अंडर 14 में अनूपशहर क्षेत्र प्रथम, खुर्जा क्षेत्र द्वितीय,अंडर 17 में शिकारपुर क्षेत्र प्रथम,अनूपशहर क्षेत्र द्वितीय अंदर-19 में गुलावठी क्षेत्र प्रथम,डिबाई क्षेत्र द्वितीय स्थान पर रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य परम सिंह ने विजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को मेडल, ट्रॉफी व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। विजयी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए मंडल एवं राज्य स्तर पर खिलाड़ियों की जीत के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी ।इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी अनूपशहर दीपक गौतम, मनोज कुमार यादव ,दुर्ग विजय सिंह, अजय तिवारी, आज्ञाराम वर्मा, मित्रसेन मौर्य,अजय राय, रोहित, संजय सिंह,रामअवतार, के पी चौधरी, बृजेश, राजकुमार, अंशुल राजौरा, प्रेम सिंह आदि लोगों ने उपस्थित रह कर प्रतियोगिता संपन्न कराने में अपना विशेष सहयोग दिया।