रामलीला मंचन के दौरान श्री राम ने तोड़ा शिव का धनुष सीता ने डाला
गले में फूलों का हार।
-
जय श्री राम के जयकारों से गूंजा रामलीला मैदान
- जेपी गौतम
रामघाट (बुलंदशहर) रामघाट श्री भागीरथी आदर्श रामलीला कमेटी के नेतृत्व में चल रही रामलीला मंचन पर भगवान राम ने शिव का धनुष तोड़ा सीता जी ने राम के गले में जयमाला डाली गयी ,राम द्वारा ,शिव का धनुष ,तोड़े जाने पर परशुराम उत्तेजित हो गए लक्ष्मण परशुराम का जमकर संवाद हुआ
आपको बता दें रामघाट में रामलीला मंचन पर सीता स्वयंवर में शामिल रावण बाड़ासुर संवाद परशुराम संवाद मंचन किया गया सीता स्वयंवर में बड़े बड़े योद्धा रावण सहित शामिल हुए लेकिन कोई धनुष नहीं तोड़ सका ,मुनि विश्वामित्र की आज्ञा लेकर भगवान राम ने धनुष तोड़ डाला और सीता जी भगवान राम के गले में जयमाला डाल देती हैं ,शिव का धनुष टूटने पर परशुराम क्रोधित हो जाते हैं उसी दौरान लक्ष्मण और परशुराम में जमकर संवाद होता है।भगवान राम किरदार निभा रहे शिवम भारद्वाज लक्ष्मण का किरदार निभा रहे पारस शर्मा और परशुराम का किरदार निभा रहे मोहित शर्मा, वाले संवाद को देख मोहित होते हैं ,इस मौके पर रामलीला कमेटी प्रबंधक महेश चंद तिवारी अध्यक्ष महेश चंद पाठक डॉ सुरेंद्रा नंद गिरि महाराज महामंडलेश्वर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सत्यवीर सिंह यादव प्रमोद कुमार यादव प्रधान पति लक्ष्मण शर्मा ,हिमांशु शर्मा अनुज कुमार मित्तल नितिन भारद्वाज,श्रवण कुमार मुनेंद्र शर्मा कन्हैया लाल शर्मा आदि रामलीला कमेटी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।