खाद्म सुरक्षा विभाग ने की छापामारी*पीड़ित परिवारों से अस्पताल में जाना हाल* *तीन सैंपल लेकर जांच को भेजा**अधोमानक पाये जाने पर होगी कड़ी कार्रवाई*
औरंगाबाद /बुलंदशहर
कूटू के आटे से फ़ूड पाइजनिंग हादसे की जानकारी मिलने पर खाद्म सुरक्षा विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित दुकान से कूटू के आटे सहित तीन सैंपल लिए।
सभी सैंपल जांच पड़ताल हेतु लैबोरेटरी भेजे गए हैं। अधोमानक पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई होगी।
पीड़ित परिवारों से फ़ूड पाइजनिंग की जानकारी मिलने पर खाद्म सुरक्षा अधिकारी महेश कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखावटी पहुंच कर पीड़ितों का हाल जाना और घटना की बाबत जानकारी हासिल की। पीड़ित परिवारों से जानकारी लेकर खाद्म सुरक्षा विभाग ने कस्बे में मेन चौराहे के नजदीक एक दुकान पर जाकर कूटू के आटे, सिंघाड़े का आटा तथा सोयाबीन रिफाइंड तेल के नमूने एकत्र किए ।
विभागीय कार्रवाई की भनक मिलते ही बाजार में हड़कंप मच गया और अनेक दुकानें बंद हो गईं।
खाद्म सुरक्षा अधिकारी महेश कुमार ने बताया कि गौरव किराना स्टोर से तीन नमूने एकत्र कर प्रयोगशाला भेजे जा रहे हैं। अधोमानक पाये जाने पर विक्रेता के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी।
जांच टीम में खाद्म सुरक्षा अधिकारी महेश कुमार,खाद्म सुरक्षा अधिकारी तहसील स्याना संजीत कुमार, सैनेट्री सुपरवाइजर बिहारी लाल शुक्ला मौजूद रहे।