*विजय कुमार भट्टे वालों द्वारा किया गया श्रीराम बारात का शुभारंभ*
*श्रीराम बारात में उमडा जन सैलाब*
धर्मेंद्र लोधी
डिबाई।डिबाई के श्रीराम लीला महोत्सव के दौरान निकलने वाली श्रीराम बारात में उमडा जन सैलाब।अबकी बार श्रीराम बारात का शुभारंभ क्षेत्रीय समाज सेवी विजय कुमार लोधी भट्टे वालों ने अनाज मण्डी गेट पर फीता काटकर किया।गौरतलब है कि डिबाई में श्रीराम लीला महोत्सव का आयोजन चल रहा है।और श्रीराम लीला महोत्सव के दौरान निकलने वाले सभी कार्यक्रम हर बार नया इतिहास रचते हैं और आयोजक भी पूरी लगन और मेहनत करके जी-जान से कार्यक्रम में कुछ नया करने का प्रयास करते हैं।इस लिए अबकी बार भी श्रीराम बारात में भी आयोजकों द्वारा कुछ खास झांकियों लाकर श्रीराम बारात को यादगार बना दिया।श्रीराम बारात में आकर्षण झाॅकियाॅ बैण्ड बाजे और घोडा बग्गियों ने सभी क्षेत्र बासियों का दिल जीत लिया। श्रीराम बारात डिबाई के अनाज मण्डी गेट से शुरू हुई और महादेव चौराहा,पैठ चौराहा,होली गेट,घण्टाघर,पुलिस चौकी,चौक वौहरान,मीना बाजार होती हुई राम लीला मैदान में जाकर सम्पन्न हुई।श्रीराम बारात का स्वागत ज्ञान प्रकाश बजाज के प्रतिष्ठान व घण्टाघर पर स्वर्गीय बालकिशन गोयल के सुपौत्र गौरव गोयल ने परिजनों सहित व डिबाई के चन्द्र शेखर आजाद पार्क के नजदीक पूर्व चेयरमैन कयामुद्दीन गाजी द्वारा किया।श्रीराम बारात के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर एसपीआरए,डिबाई पुलिस क्षेत्राधिकारी,डिबाई कोतवाली प्रभारी के अलावा भारी पुलिस बल नगर के मार्गो पर मौजूद रहा।
इस दौरान जयप्रकाश लोधी भट्टे वाले,महामंत्री राजू लोधी टैन्ट वाले, गोपाल बार्ष्णेय सभासद,आशीष भोला,सरगम सांई,गौरव गोयल,रमेश पहलवान,भोला एडवोकेट,विनेश लोधी,लक्ष्मन सिंह फौजी,सचिन अग्रवाल चाय वाले,रचित वार्ष्णेय,सन्नी सिंघल,भू प्रकाश बजाज,सुबोध कुमार,मिलन बार्ष्णेय,नगर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।