डीएम एसएसपी ने विचित्रा देवी माता के मंदिर में दर्शन कर चढ़ाया प्रसाद।
गांव चौढ़ेरा में माता के मंदिर पहुंचकर श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्थाओ का जायजा लिया।
पहासू कस्बे में आयोजित होने वाली रामलीला के संबंध में स्थलीय निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का डीएम एसएसपी ने लिया जायजा।
डीके निगम
बुलंदशहर/रामनवमी एवं दशहरा पर्व को सकुशल, शान्ति पूर्वक संपन्न कराने के दृष्टिकोण से आज जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह एवं एसएसपी श्लोक कुमार ने पहासू कस्बे में आयोजित होने वाली रामलीला के संबंध में स्थलीय निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया। रामलीला समिति के सदस्यों से वार्ता करते हुए आवश्यक जानकारी हासिल करते हुए निर्देशित किया गया कि रामलीला का आयोजन सुव्यवस्थित रूप से कराया जाए। सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराए। सीसी टीवी कैमरे, बैरिकेटिंग, साफ सफाई, पेयजल आदि व्यवस्था भी कराए। रावण दहन स्थल का निरीक्षण करते हुए कहा कि रावण के पुतले की ऊंचाई निर्धारित मानकों के अनुसार रखे। मेले में किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। पुलिस कर्मियों की ड्यूटी भी लगाई जाए।
इसके उपरांत गांव चौढ़ेरा में माता के मंदिर पहुंचकर श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्थाओ का जायजा लिया।निर्देशित किया गया कि साफ सफाई, पेयजल, शौचालय आदि व्यवस्था को सुनिचित रखा जाए। साफ सफाई के उपरांत कूड़े का उठान कराए और डस्टबिन भी रखे जाए।
वाहन पार्किंग के लिए निर्धारित स्थल पर वाहनों को खड़ा कराया जाए। श्रद्धालुओं को दर्शन करने में कोई परेशानी न हो इसका ध्यान रखा जाए। इस मौके पर उप जिलाधिकारी शिकारपुर दीपक कुमार पाल, सीओ डिबाई शोभित कुमार सीओ शिकारपुर वीपीएस चौहान छतारी एस ओ संदीप कुमार पहासू थाना प्रभारी निरीक्षक रामफल सिंह भाजपा नेता मलखान सिंह आदि उपस्थित रहे।