- बुलंदशहर/नुमाईश मैदान में आयोजित होने वाली रामलीला मंचन स्थल का जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह एवं एसएसपी श्लोक कुमार ने स्थलीय निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस मौके पर रामलीला समिति के सदस्यों से जानकारी लेते हुए सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बैरिकेटिंग, सीसी टीवी कैमरे, साफ सफाई, पेयजल, फायर सेफ्टी आदि सभी व्यवस्था को कराया जाए। सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस कर्मियों की ड्यूटी भी लगाई जा रही है। समिति सदस्यों द्वारा बताया गया कि आज सुंदर काण्ड का पाठ किया जा रहा है। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन डा प्रशांत कुमार, एसपी सिटी शंकर प्रसाद, सिटी मजिस्ट्रेट चंद्र प्रकाश प्रियदर्शी, एएसपी रिजुल सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
- बुलंदशहर से संवादाता डीके निगम की रिपोर्ट