पराली जलाने पर देना होगा जुर्माना होगी एफआईआर की कार्यवाही: एसडीएम
एसडीएम बोले-पराली को जलाने की बजाय गौशाला पहुंचाएं
संवाददाता डीके निगम
शिकारपुर/ तहसील सभागर में मंगलवार को पराली अवशेषों के उचित उपयोग के लिए एसडीएम दीपक कुमार पाल ने राशन डीलरों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया। एसडीएम दीपक कुमार पाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई इस बैठक में शिकारपुर ब्लॉक क्षेत्र के तमाम राशन डीलरों ने भाग लिया।
पराली जलाने पर सख्त कार्रवाई, एसडीएम दीपक कुमार पाल ने कहा कि शासन पराली जलाने के मामले को गंभीरता से ले रहा है। जो लोग पराली जलाते हैं, उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम ने पराली उपयोग के उपाय बताते हुए राशन डीलरों को निर्देश दिया कि वह ग्रामीणों को पराली अवशेषों का पशु चारे के रूप में उपयोग करने के लिए प्रेरित करें। इससे न केवल पराली का सही उपयोग होगा, बल्कि इससे प्रदूषण में भी कमी आएगी। गौशालाओं में पहुंचाने का आग्रह करते हुए एसडीएम ने पराली अवशेषों को गौशालाओं में पहुंचाने का भी आह्वान किया, ताकि यह संसाधन व्यर्थ न जाए। यदि कोई व्यक्ति शासन के आदेशों का पालन नहीं करता है, तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा। यदि उल्लंघन जारी रहता है, तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी। इस मौके पर कोटेदारों के साथ साथ शिकारपुर ब्लॉक के सप्लाई इंस्पेक्टर वीर सिंह तथा पहासू ब्लाक के सप्लाई इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार उपस्थित रहे।