Friday, October 18, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमराज्यउत्तर प्रदेशराम बारात में गूंजे देशभक्ति के तराने

राम बारात में गूंजे देशभक्ति के तराने

राम बारात में गूंजे देशभक्ति के तराने

भारत माता की झांकी रही जन जन के आकर्षण का केंद्र

औरंगाबाद /बुलंदशहर
श्री राम लीला अभिनय मंडल के तत्वावधान में सोमवार को कस्बे में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की बारात धूमधाम और श्रृद्धा भाव से निकाली गई। रजनीश तूफानी एंड पार्टी द्वारा प्रस्तुत भारत माता की भव्य झांकी जन जन के आकर्षण का केंद्र बनी रही।
बारात का शुभारंभ प्राचीन नागेश्वर मंदिर परिसर स्थित रामलीला स्टेज से स्वरूपों की मनोहारी झांकियों के साथ पूजा अर्चना करके किया गया। शोभायात्रा में सबसे आगे भारत माता की झांकी जिसका शुभारंभ डॉ दुष्यंत शर्मा ने किया चल रही थी। उसके पीछे राम लक्ष्मण की झांकी थी जिसका फीता सुरेश चंद्र पंसारी ने काटा चल रही थी। भरत शत्रुघ्न की झांकी जिसका फीता ग्रीस कुमार मैमू तथा गुरु वशिष्ठ एवं गुरु विश्वामित्र की झांकी का शुभारंभ नानक चंद लखावटी वालों ने किया। सबसे अंत में अयोध्या नरेश राजा दशरथ जी की झांकी रही जिसका फीता राजेन्द्र प्रसाद आढ़ती ने काटा। कस्बे का मशहूर जय हिन्द बैंड धार्मिक गीतों की मधुर धुनों पर शानदार प्रस्तुति करता चल रहा था।
शोभायात्रा देखने अपार जनसमूह उमड़ पड़ा। श्रृद्धालुओं ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर आरती उतारी और बारात का स्वागत सत्कार किया। मंडल अध्यक्ष योगेश कुमार अग्रवाल के आवास पर बरातियों को जलपान कराकर स्वागत सत्कार किया गया।
राम बारात भावसी रोड, मेन बाजार, स्याना सिकंदरा, मौहल्ला गुलावठी होते हुए तमाम कस्बे का भृमण करते हुए पुनः नागेश्वर मंदिर परिसर स्थित रामलीला स्टेज पर पहुंचकर संपन्न हुई। मंडल सदस्यों ने आरती उतार कर भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया।
पुनीत सिंघल नितिन सिंघल दीपक अग्रवाल दीनू योगेश कुमार अग्रवाल मनोज गुप्ता पवन शर्मा ललित शर्मा हरेंद्र लोधी गौरव अग्रवाल एडवोकेट जयप्रकाश गुप्ता हेमंत गुप्ता सचिन अग्रवाल ध्रुव कुमार सिंघल टीटू सर्राफ बलबीर शर्मा सुशील गुप्ता राजेश गोयल चेतन कंसल अंकुर अग्रवाल एडवोकेट कैलाश कुमार अग्रवाल राजेश गर्ग टीनू सचिन वर्मा नवीन गुप्ता नवनीत गुप्ता राकेश कुमार दादरी वाले आदि सहयोगी रहे।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img