ब्लॉक स्तरीय गणित, विज्ञान क्विज प्रतियोगिता उ. प्रा. वि. कमौना में सफलतापूर्वक संपन्न.
डीके निगम
बुलंदशहर/पहासू/मंगलवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बेसिक विभाग बुलंदशहर की ब्लॉक स्तरीय गणित विज्ञान क्विज प्रतियोगिता उच्च प्राथमिक विद्यालय कमौना में खंड शिक्षा अधिकारी अमित गुप्ता की देखरेख में सफलतापूर्वक हुई संपन्न।इस परीक्षा में ब्लॉक के कुल 150 बच्चों के सापेक्ष 107 बच्चों ने परीक्षा दी। परीक्षा को सफल करने में रश्मि, संजीव कुमार रूपेश कुमार पवन कुमारी दिनेश कुमार सविता शर्मा मनोज पाठक चंदन सिंह एआरपी संजय शर्मा एआरपी इकरामुद्दीन सैफी प्रदीप शर्मा एवं अमित कुमार रणवीर सिंह प्रेम राज गौड का विशेष योगदान रहा परीक्षा समापन के बाद समस्त छात्र छात्राओं को स्वादिष्ट जलपान कराया गया। तदुप्रांत परीक्षा कापियों को सुरक्षित किया गया तथा परीक्षा के अंत में रौदास सिंह विद्यालय प्रभारी के द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया।