अस्पताल में बीसीए के छात्र की मौत पर लोगों ने किया हंगामा,
डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप।
शिकारपुर। सलेमपुर थाना क्षेत्र के गांव चिरचिटा उर्फ चिट्टा स्थित जेपी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान बीसीए के छात्र की मौत होने पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि इलाज में लापरवाही के कारण छात्र की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीयूष शर्मा उम्र करीब 18 वर्ष पुत्र सतवीर शर्मा निवासी ग्राम मोरोनी के शुक्रवार को पेट में दर्द हुआ था जिसे उपचार हेतु जेपी हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया था। जहाँ डॉक्टरों पर आरोप लगाते हुए सतवीर शर्मा पुत्र राजवीर शर्मा ने बताया कि उपचार में सतर्कता बरती जाती तो पीयूष शर्मा की जान बच सकती थी। हालांकि जेपी हॉस्पिटल के यूनिट हेड डॉ. सुमित प्रताप सिंह ने बताया की लंग्स, वायरल और बीपी की खतरनाक बीमारी का उपचार चल रहा था। हालांकि डॉक्टरों द्वारा कोई कमी नहीं बरती गई जो परिजनों द्वारा डॉक्टरों पर आरोप लगाये जा रहे हैं वह निराधार हैं। थाना प्रभारी अतुल चौहान ने बताया की परिजनों की तरफ से ना तो पोस्टमार्टम और ना कोई कार्यवाही की मांग की गई है हालांकि शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। उधर छात्र की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।