नगर पालिका परिषद द्वारा बोर्ड बैठक आयोजित हुई
बोर्ड बैठक में शामिल सभासदों ने रखें अपने प्रस्ताव कई प्रस्तावों पर लगी मुहर: ईओ नीतू सिंह
डीके निगम
शिकारपुर/ बुलंदशहर/ सोमवार को कार्यालय नगर पालिका परिषद शिकारपुर पर चेयरपर्सन नगर पालिका परिषद शिकारपुर राजबाला देवी की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक आयोजित की गई। जिसमें सर्वप्रथम वित्तीय वर्ष 2017-18 से 2021-22 तक तथा 2022-23 से 2024-25 तक निर्धारित किए गए गृहकर पर विचार, पालिका की अस्थाई गौशाला में एकत्रित गोबर खाद को विक्रय किए जाने की दर निर्धारित किए जाने पर विचार, नगर शिकारपुर की जिन स्थानों पर पालिका की जलापूर्ति वाधित है वहां के जल संयोजन धारकों को छूट देने पर पुनः विचार,पुलिस विभाग द्वारा प्रस्ताव रखा गया कि मौहल्ला मुफ्तीवाडा,लाल दरवाजा में सुरक्षा की दृष्टि से उपयुक्त स्थान का चयन कर एक कक्ष का निर्माण कराए जाने पर विचार सहित सभी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किये गए।
बोर्ड बैठक में मुख्य रूप से पालिका चेयरपर्सन राजबाला देवी,अधिशासी अधिकारी सुश्री नीतू सिंह सांसद प्रतिनिधि प्रभात शर्मा एवं सभासदगण तथा लिपिक धीरज शर्मा मौ0 क़ासिम आदि लोग उपस्थित रहे।