Saturday, April 5, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमराज्यउत्तर प्रदेशटी-शर्ट पर लिखा क्षत्रिय अहिल्याबाई का किया विरोध, दबंगों ने छात्रों को...

टी-शर्ट पर लिखा क्षत्रिय अहिल्याबाई का किया विरोध, दबंगों ने छात्रों को पीटा

 टी-शर्ट को फाड़कर छात्रों को किया निर्वस्त्र, बघेल समाज के लोगों में भारी आक्रोश

बुलंदशहर: प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना छतारी क्षेत्र के कस्बा डड्डू निवासी दो छात्रों ने बताया कि वह दोनों अपने किसी निजी काम से छतारी दोराहे पर गए हुए थे। जिन्होंने टी-शर्ट पर राजमाता अहिल्याबाई होल्कर क्षत्रिय बघेल लिखी हुई पहने हुए थे। जिस पर भगवती राघव उर्फ भगवती व प्रशांत कुमार एवं दो अन्य लड़कों ने टी-शर्ट पर लिखे हुए को देखकर अभद्र भाषा का प्रयोग करना शुरू कर दिया है उन्होंने कहा कि अहिल्याबाई तो अंग्रेजों की रखैल थी कहते हुए बुरी-बुरी गाली गलौज करने व दोनों छात्रों के साथ कड़े, पंच, लात घूसों से मारपीट कर उनकी टी-शर्ट फाड़कर निर्वस्त्र कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है इस घटना के बाद कस्बा डड्डू निवासी बघेल समाज के दर्जनों लोगों ने राजमाता अहिल्याबाई को अभद्र टिप्पणी करने वाले आरोपी व छात्रों के साथ मारपीट को लेकर थाने का घेराव कर लिया था। बघेल समाज के लोगों ने कहा कि यह हमारी राजमाता अहिल्याबाई का अपमान नहीं हमारी पूरी बघेल समाज का अपमान है। इसके बाद लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिला। थाना प्रभारी संदीप कुमार के समझने के बाद और आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने कि आश्वासन देने के बाद लोगों ने थाने का घेराव खत्म किया। थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि बघेल समाज के दो छात्रों ने राजमाता अहिल्याबाई लिखी टी-शर्ट पहन रखी थी जिस पर  ठाकुर समाज के लड़कों ने अभद्र  टिप्पणी की और मारपीट कर टी-शर्ट को फाड़ दिया पीड़ित पक्ष ने लिखित तहरीर दी है तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही हैं उचित कार्रवाई की जायेगी।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img