गाज़ियाबाद:- समाजवादी पार्टी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष पं0 जीतू शर्मा ने कहा वह प्रतिबंधित ई रिक्शा मार्गों को लेकर लगातार एक महीने से अधिकारियों से मिल रहे हैं ज्ञापन दे रहे हैं, सभी अधिकारियों ई रिक्शा चालकों को समस्याओं को स्वीकार कर रहे हैं वह मानते हैं निश्चित तौर पर मार्गों पर प्रतिबंध लगने के बाद इन्हें कई परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है अधिकारियों ने कई बार तो प्रतिबंधित मार्गों को खोलने के लिए मौखिक रूप से कहा लेकिन एक महीना गुरने के बाद भी अभी तक कहीं कोई सुनवाई नहीं की जा रही है गरीब ई रिक्शा चालक जहाँ बैंकों की क़िस्त नहीं दे पा रहे हैं तो वहीं उनको कर्ज़ेदार भी परेशान कर रहे हैं आज उनके आगे घर परिवार को पालने और अपने बच्चों के पेट भरने तक का भारी संकट मंडरा रहा है कई ई रिक्शा चालक प्रशासन के इस रवैये से बड़े दुःखी और हताश हैं वह आज भूखें मरने को मजबूर हैं ।इन्हीं सब समस्याओं को ध्यान में रखकर समाजवादी पार्टी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष पं0 जीतू शर्मा ने कहा कि भाजपा के साथ साथ भाजपा के इशारे पर जिला प्रशासन और अधिकारी गरीबों के साथ झूठे रास्ते खोलने के आश्वासन दे रहे हैं, एक महीना गुजर जाने के बाद भी कहीं कोई सुनवाई नहीं है, अब लड़ाई करो या मरो की है, अगर ई रिक्शा चालक घरों से बाहर निकलकर अपनी लड़ाई लड़ने के लिए सड़कों पर नहीं आएंगे तो भी उन्हें कर्ज के बोझ से मरना है अगर वो सड़कों पर आकर अपने हक़ के लिए लड़ेंगे तो प्रशासन और अधिकारियों की आँखें खुलेंगी तो यह लोग नींद से जागेंगे, तब जाकर मार्गों से प्रतिबंध हटाएंगे इसी को लेकर 8 अक्टूबर दिन मंगलवार को सुबह 10 बजे नए बस अड्डे मैट्रो स्टेशन से घंटाघर भगत सिंह की प्रतिमा तक पैदल मार्च निकालेंगे इसमें सभी ई रिक्शा चालक शामिल होंगे इस कार्यक्रम में जिले के कोने कोने से ई रिक्शा चालक शामिल होने की संभावनाये जताई जा रही है यदि इसमें बड़ी संख्या में ई रिक्शा चालक शामिल होते हैं तो निश्चित तौर पर प्रशासन के लिए यह एक बड़ी चुनौती होगी और उन्हें बन्द पड़े रास्तों से रोक हटानी पड़ेगी ।