Thursday, November 21, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमराज्यउत्तर प्रदेशप्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के दिए टिप्स

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के दिए टिप्स


अलीगढ़/लॉर्ड बुद्धा एजुकेशनल सोसाइटी अलीगढ़ द्वारा छात्र-छात्राओं के लिए कैडर कैंप नालंदा स्टडी सेंटर, बड़ा गाँव अकबरपुर,गोंडा रोड (अलीगढ ) पर
आस पास के गांवों के छात्र छात्राओं के लिए शैक्षिक एंव समाजिक परिवर्तन के तहत कैडर केम्प का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता श्रद्धेय प्रताप सिंह बौद्घ जी ने और संचालन श्रद्धेय भीमप्रकाश जी ने किया,
श्रद्धेय पूरन सिंह जी और ज्ञानसिंह जी ने बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे की जाये,शिक्षा और नौकरी के महत्व तथा समाज हित में उनकी भूमिका किस प्रकार लाभकारी हो सकती है उस पर विस्तार से बताया तथा साथ ही साथ वर्तमान में समाज और देश में शिक्षा के गिरते स्तर और आने वाले समय में शिक्षा के बाजारीकरण और निजीकरण से होने वाले दुष्परिणमों के बारे में विस्तार से बताया तथा तैयारी करने वाले बच्चों का हौसला-अफजाई की और उनको जिस भी चीज की जरुरत पडे उसको यथासंभव पूरा किया जायेगा और समय समय पर उनका उचित मार्गदर्शन किया जाता रहेगा,बच्चों को अपना पूरा ध्यान अपने कैरियर पर लगाना चाहिए उनको किसी भी प्रकार के झगडे विवादों से दूर रहना चाहिए पढ लिख कर माता पिता और बहुजन महापुरुषों के सपनों को पूरा करने के लिए निर्देशित किया साथ ही साथ बाबा साहेब अंबेडकर और बहुजन महापुरुषोँ के जीवन संघर्ष से परिचित कराया तथा बहुजन महापुरुषों की विचारधारा को समाज में स्थापित करने में शिक्षा किस प्रकार से योगदान कर सकती है तथा बच्चों को महापुरुषों के जीवन संघर्ष से प्रेरणा लेकर समाज में उच्च आदर्श प्रस्तुत करने के लिए प्रेरित किया गया तथा समाज में व्याप्त सामाजिक कुरुतियों अन्धविश्वास, रूढ़िवादिता,पाखंडवाद,नशाखोरी से दूर रहने और अपना कीमती समय और पैसा शिक्षा पर खर्च करने का आह्वान किया। श्रद्धेय भीम प्रकाश ने भी बच्चों का उचित मार्गदर्शन किया तथा उनके मनोबल को उच्च रखने के लिए दिशनिर्देश भी दिए, कैडर में श्रद्धेय संजय कुमार, नरेंद्र कुमार मौर्य, नागसेन सौगत,जितेंद्र,कुमार,हेमंत कुमार,राजकुमार, रिंकू कुमार, रोहित कुमार,कुलदीप, पंकज,महिपाल, मुकुल,वीरेंद्र, विकास,विजय, राजू, सौरभ,पवन, करनपाल,अंकित, सोनू, सत्यपाल,अंकित कुमार, शिवम,छोटेलाल,रवि कुमार, कुमारी मधु, रेनू सौगत, भावना गौतम, संध्या, अंजलि, बबली, निशा, ज्योति , गौरी, खुशबू, काजल, अर्चना, एंजेल, कृष्णा सहित क्षेत्र के काफी छात्र छात्राओं ने अपनी सहभागिता निभाई।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img