कोर्ट लाया गया अपहरण का आरोपी पुलिस को चकमा देकर हुआ फरार, दारोगा सहित दो पुलिस कर्मियो पर गिरी गाज।
– *एसएसपी ने मुलजिम को अभिरक्षा में लाने वाले दरोगा समेत पुलिसकर्मी किए निलंबित*
बुलंदशहर/ कोर्ट में अपहरण का आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। एसएसपी ने मुलजिम को अभिरक्षा में लाने वाले दरोगा समेत दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। जिला हरदोई का रहने वाला अपहरण का आरोपी करण सिंह चकमा देकर मौके से फरार हो गया। अहमदगढ़ पुलिस मुलजिम को बुलंदशहर में कोर्ट में पेश करने के लिए आई थी। आरोपी पुलिस को चकमा देकर मौके से भागने में सफल रहा।
आरोपी के पुलिस को चकमा देकर फरार होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दौड़ती रही।
*बुलंदशहर एसएसपी ने की बड़ी कार्रवाई*
एसएसपी श्लोक कुमार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी को अभिरक्षा में लाने वाले दरोगा समेत दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। पुलिस कर्मियों की अभिरक्षा से फरार हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही हैं। पुलिस टीम लगातार अपराधी को पकड़ने के लिए जुटी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जुगेंद्र पुत्र सुखबीर सिंह निवासी गांव जगदीशपुर नौरंगाबाद ने बताया है कि शनिवार शाम करीब 4बजे मेरा बेटा सूरज कही गायब हो गया है जिसकी लिखित शिकायत थाने में दर्ज कराई गई थी जब परिजनों ने इधर-उधर तलाश करना शुरू किया तो पता चला कि जगदीशपुर के रहने वाले अशोक पुत्र हरप्रसाद के यहां पर हरदोई का रहने वाला युवक काम करता है जिसका नाम करण है जिस पर शक होने पर उसको तलाशना शुरु कर दिया और जो मेरे पुत्र को ले गया है पुलिस और ग्रामीणों द्वारा उसका पता लगाकर पुलिस ने आरोपी कारण को गिरफ्तार कर लिया इसके खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज और अहमदगढ़ पुलिस ने अग्रिम वैधानिक कार्रवाई करते हुए रविवार को न्यायालय में पेश करने के लिए बुलंदशहर ले जाया गया था जहां से पुलिस कर्मियों को चकमा देकर आरोपी करण फरार हो गया जिसमें दरोगा सहित दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।